आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया ने मुंबई के मैदान में जैसे ही श्रीलंका को बुरी तरह 302 रनों से हराया. उसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया लगातार सात जीत से 14 अंक लेकर जहां वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं श्रीलंका की हार और टीम इंडिया की जीत से बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को भी बड़ा फायदा हुआ है.
पाकिस्तान की राह बनी थोड़ी आसान
पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चार हार के बाद भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. अब श्रीलंका के हारने से उसके आगे जाने के रास्ते आसन हो गए हैं, क्योंकि श्रीलंका की टीम अपने सात मैचों में सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है और उसे पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह पाकिस्तान के सेमीफाइनल जाने के रास्ते में साउथ अफ्रीका ने जहां न्यूजीलैंड को 190 रन से धो डाला. वहीं टीम इंडिया ने भी श्रीलंका को 302 रनों से धोकर उसे कहीं न कहीं बाहर कर डाला है, अब श्रीलंका की टीम 7वें स्थान पर जबकि पाकिस्तान की टीम सात मैचों में तीन जीत से 6 अंक लेकर पांचवें स्थान पर काबिज है.
क्या भारत-पाकिस्तान के बीच होगा सेमीफाइनल?
पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला न्यूजींलैंड के खिलाफ चार नवंबर को खेलना है. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को अपना नेट रन रेट -0.024 बेहतर करते हुए न्यूजीलैंड को पछाड़ना है तो उसे 83 रन के अंतर से या फिर बाद में बैटिंग करते हुए 35 ओवर में मैच समाप्त करना होगा. अगर एस नहीं होता है तो फिर अंतिम मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. पाकिस्तान की टीम अगर इस काम को अंजाम दे सकती है तो फिर वह सेमीफाइनल की रेस में चौथे स्थान पर भी समाप्त कर सकती है. हालांकि इसके लिए उसे अन्य टीमों पर निभर भी रहना होगा. वहीं टीम इंडिया अगर वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर समाप्त करती है तो भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मैच भी खेला जा सकता है.
ये भी पढ़ें :-