आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) को लेकर जहां ये साफ़ हो चुका है कि पाकिस्तान की टीम भारत में इस टूर्नामेंट को खेलने आएगी. वहीं अब पाकिस्तान ने अपने मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को राष्ट्रीय टीम के चीफ चयनकर्ता का पद सौंपा है. जो पिछले एक महीने से खाली पड़ा था.
दूसरी बार चीफ सेलेक्टर बने इंजमाम
इंजमाम की बात करें तो इसी पहले भी वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए चयनकर्ता का पद संभाला चुके हैं. इंजमाम को साल 2016 में पाकिस्तान टीम का चयनकर्ता चुना गया था. जिसके बाद पाकिस्तान ने साल 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. जबकि साल 2019 तक ही इंजमाम काम कर सके थे. इस तरह दूसरी बार उन्हें फिर से पाकिस्तान का मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है.
इंजमाम से पहले पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर का पद हारून राशिद के पास था. उनके समर्थन के लिए पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल और पूर्व बल्लेबाज यासिर हमीद को शामिल किया गया था. लेकिन मई में अकमल और हमीद को चयनकर्ताओं की समिति से हटा दिया गया था. जिसके बाद पिछले महीने हारून भी बाहर हो गए थे.
इंजमाम के पास अहम जिम्मेदारी
इंजमाम का पहला काम श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ 22 अगस्त से शुरू होने वाली पाकिस्तान की तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा करना होगा. इसके बाद वनडे एशिया कप के लिए भी टीम चुनना होगा. 2019 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा करने वाले इंजमाम को 2023 वर्ल्ड कप टीम के ऐलान का काम भी सौंपा जाएगा. ये टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. इंजमाम ने पाकिस्तान के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 120 टेस्ट मैचों में 8830 रन बनाए, 378 वनडे मैचों में 11739 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़े :-