भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) मैच की पहली पारी में जहां भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली शून्य पर चलते बने. इसके बाद फैब-4 की लिस्ट में शामिल इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) भी मैदान में आते ही जसप्रीत बुमराह की पहली गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए. रूट ने रिव्यू लिया लेकिन उसके बाद भी जब उन्हें आउट दिया गया तो वह मैदानी अंपायर को अपने बैट से बड़ा इशारा करके पवेलियन जाते नजर आए. रूट की इसी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस तरह कोहली के बाद रूट भी अपने करियर में वर्ल्ड कप में शून्य पर आउट हुए.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
पावरप्ले में खामोश रूट का बल्ला
रूट की बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के लिए पहले 10 ओवर के अंदर वह पांचवीं बार बल्लेबाजी करने आए और पांचवीं बार भी उनका बल्ला खामोश रहा. जबकि साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद से रूट पहले पावरप्ले के अंदर 18 पारियां खेल चुके हैं और सिर्फ 50 रन ही बना सके हैं. जबकि इस दौरान 11 बार आउट हुए हैं. इस दौरान रूट का पहले 10 ओवर में औसत 4.54 का ही है.
ये भी पढ़ें :-