Jofra Archer : इंग्लैंड के लिए 150 की रफ्तार वाला तेज गेंदबाज वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, जानें क्या है वजह

Jofra Archer : इंग्लैंड के लिए 150 की रफ्तार वाला तेज गेंदबाज वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, जानें क्या है वजह

इंग्लैंड ने भारत में पांच अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपनी 15 सदस्यीय संभावित टीम का ऐलान कर डाला है. इसमें संन्यास ले चुके बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की जहां वापसी हुई है. वहीं इंग्लैंड को एक बड़ा झटका भी लगा है. उनकी टीम में 150 की रफ्तार तक से गेंदबाजी करने वाले जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer out from World Cup 2023) को जगह नहीं दी गई है. जिसका मतलब है कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से अब आर्चर बाहर रहने वाले हैं. जिसके पीछे की वजह भी सामने आई है.

आर्चर के बारे में क्या बोले चयनकर्ता ?


इंग्लैंड के चयनकर्ता ल्युक राईट ने जोफ्रा आर्चर के बाहर रहने की वजह के बारे में बताते हुए कहा कि इंग्लैंड की टीम आर्चर की वापसी को लेकर काफी उत्सुक है. लेकिन उनके लिए क्या सही है. इसका भी हमें ध्यान रखना होगा. उनका चोटिल होना हम सभी के लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर वर्ल्ड कप की बात करें तो अब समय इतना बचा नहीं है. वह वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. हमने उनके भविष्य को ध्यान में रखकर ये फैसला किया है. क्योंकि वह इंग्लैंड के बड़े खिलाड़ी हैं.

मार्च में खेला था पिछला वनडे मैच 


आर्चर ने इंग्लैंड के लिए पिछला वनडे मार्च 2023 में खेला था. जिसके बाद से अभी तक वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. आर्चर अभी तक इंग्लैंड के लिए 21 वनडे मैचों में 42 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जबकि 13 टेस्ट मैचों में भी उनके नाम 42 विकेट शामिल हैं. जबकि इंग्लैंड के लिए 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय में आर्चर अभी तक 18 विकेट ले चुके हैं. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 से पहले चार वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. जिसका आगाज 30 अगस्त से होगा. वहीं इसके बाद इंग्लैंड की टीम भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 से पहले बेन स्टोक्स की इंग्लैंड ODI टीम में संन्यास के बाद वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली एंट्री

Rishabh Pant : ऋषभ पंत ने कार एक्सीडेंट के 7 महीने बाद उठाया बल्ला, लगाए दमदार शॉट्स, देखें Video