World Cup 2023 : बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए खेलेंगे या नहीं कप्तान केन विलियमन? अब आई अंतिम अपडेट

World Cup 2023 : बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए खेलेंगे या नहीं कप्तान केन विलियमन? अब आई अंतिम अपडेट
केन विलियमसन

Story Highlights:

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की वापसी पर आई बड़ी अपडेटकेन विलियमसन अब बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरने को तैयार

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अभी तक न्यूजीलैंड के लिए उनके नियमित कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) मैदान में नजर नहीं आए हैं. जिस कड़ी में बांग्लादेश के खिलाफ 13 अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड कप मैच में अब न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन कप्तानी करते नजर आएंगे या नहीं. इस पर न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बड़ी अपडेट दे डाली है.

बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने मीडिया से बातचीत में कहा कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपनी फिटनेस हासिल कर ली है और उज्नकी शानदार तरीके से रिकवरी जारी है. विलियमसन ने मैदान में उतरने के लिए अपने सभी बॉक्स टिक कर लिए हैं. इस लेवल पर विलियमसन की वापसी से सभी चीजें आसान नजर आ रही हैं. पिछले पांच से छह दिनों में विलियमसन ने काफी तेजी से फिटनेस हासिल की है. 

आईपीएल 2023 में चोटिल हुए थे विलियमसन  

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: शुभमन गिल के बाद ये भारतीय भी हुआ डेंगू का शिकार, भारत-पाकिस्तान मुकाबले से रहेगा दूर

World Cup 2023: पाकिस्तान की फिसड्डी फील्डिंग पर बात करते-करते कश्मीर को बीच में ले आए शाहिद अफरीदी, दिया ये बड़ा बयान