आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया के जीत का क्रम जारी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया अभी तक अपने 5 के पांच मैचों में जीत का पंजा जड़ चुकी है. जिसके बाद वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने से भारत अब एक जीत और दूर है जबकि उसके चार मैच बाकी है. लेकिन टीम इंडिया 29 अक्टूबर को इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ होने वाले मैच में ही जीत दर्ज करके सेमीफाइनल की सीट बुक करना चाहेगी. इस अहम मैच से पहले बेहतरीन फॉर्म में चलने वाले केएल राहुल ने अपनी बैटिंग को लेकर बड़ा खुलासा कर डाला है.
केएल राहुल ने रोहित का नाम लेकर क्या कहा ?
केएल राहुल से जब इंजरी के बाद उनकी बेहतरीन वापसी के बारे में पूछा गया तो रोहित शर्मा का नाम लेते हुए राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पहले मैंने बाहर की आवाजों को सीरीयस लेना शुरू कर दिया था और ये चीजें काफी लंबे समय तक मेरे गेम को प्रभावित नहीं कर सकी थी. लेकिन पिछले साल बाहर की आवाज मेरे खेल को प्रभावित करने लगी. जिसके बाद मैंने खुद को मानसिक रूप से और मजबूत बनाया और बाहर की चीजों को सीरीयस लेना बंद कर दिया. यही कारण है कि रोहित शर्मा की तरह मैंने भी सोशल मीडिया से किनारा कर लिया है.
ये भी पढ़ें :-