मुंबई के वानखेड़े मैदान में श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) जहां मस्तमौला अंदाज में नजर आए. वहीं इसके बाद विराट कोहली फील्डिंग के दौरान जब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज एक के बाद एक विकेट चटका रहे थे तो मैच को काफी एंजॉय करते नजर आए. भारतीय तेज गेंदबाजों को विकेट चटकाता देख विराट कोहली के फैंस ने मैदान में कोहली को बॉलिंग दो, कोहली को बॉलिंग दो...के जमकर नारे लगा डाले. इन नारों को सुनकर स्लिप में फील्डिंग करने वाले विराट कोहली ने मैच के दौरान गेंदबाजी करने का इशारा कप्तान रोहित शर्मा की तरफ किया. जिस पर सभी की हंसी छूट पड़ी. इसी घटना का वीडियो कोहली की आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी ने भी ट्वीट किया है.
कोहली को बॉलिंग दो के लगे नारे
दरअसल, 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के जब 23 रन पर सात विकेट गिर चुके थे. इसके बाद मैदान में कोहली को बॉलिंग दो, कोहली को बॉलिंग दो के दमदार नारे लगने लगे. जिसे विराट कोहली ने भी सुना और फैंस के नारे पर रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं सके. कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा को देखा और गेंदबाजी के लिए तैयार होने के लिए अपने दोनों हाथ घुमाने लगे. जबकि गेंदबाजी एक्शन भी करके दिखा डाला. इसके बाद सभी हंसने लगे और खुद कोहली भी अपनी हंसी नहीं रोक सके. जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ. जबकि मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले भी प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली गेंदबाजी करते नजर आए थे.
सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया
वहीं मैच की बात करें तो श्रीलंक ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था. इसके जवाब में विराट कोहली (88), शुभमन गिल (92) और श्रेयस अय्यर (82) की दमदार बल्लेबाजी से भारत ने 357 रन बनाए. इस तरह विशाल 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली श्रीलंका की टीम मोहम्मद शमी के पंजे (5 विकेट) और सिराज (3 विकेट) के कहर के आगे 55 रनों पर ही सिमट गई. जिससे टीम इंडिया ने 302 रनों की रिकॉर्ड बड़ी जीत से वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर डाला.
ये भी पढ़ें :-