महान फुटबॉलर डेविड बेकहम भारत आए थे और भारत- न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल देख उनके होश उड़ गए. बेकहम ने पहली बार इतने सारे फैंस के साथ ये मैच देखा. इस बीच उनकी मुलाकात टीम इंडिया से भी हुई. इस बीच टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा था जिसने बेकहम के साथ सबसे ज्यादा बातचीत की. भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने फुटबॉल के दिग्गज डेविड बेकहम के साथ खास बातचीत में फुटबॉल और लियोनेल मेसी के प्रति अपना प्यार दिखाया. बेकहम यूनिसेफ के ब्रैंड एम्बेसडर के रूप में भारत आए थे. कुलदीप यादव, जो फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के सबसे बड़े फैन हैं और अन्य सभी प्रशंसकों की तरह लियोनेल मेसी को पसंद करते हैं, उन्होंने जैसे ही बेकहम को देखा वो उनसे मिलने के लिए उत्सुक हो गए.
बेकहम के सामने कुलदीप का फुटबॉल ज्ञान
कुलदीप का बातों को सुन डेविड बेकहम ने कहा कि, मेसी ग्रेट हैं. बता दें कि मेसी अब इंटर मियामी क्लब के लिए खेलते हैं. फिलहाल इस क्लब के अध्यक्ष और सह मालिक बेकहम ही हैं. फैंस इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और अब ये खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि, पूर्व स्टार फुटबॉलर डेविड बेकहम भारत आए थे. बेकहम भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े के मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल को देखने के लिए मुंबई पहुंचे थे. ऐसे में इस लेजेंड फुटबॉलर ने क्रिकेट के लेजेंड सचिन तेंदुलकर के साथ मुंबई के मैदान पर फुटबॉल खेला. हालांकि असली पल तब आया जब विराट कोहली की मुलाकात डेविड बेकहम से हुई.
ये भी पढ़ें: