India vs Pakistan: मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान बोर्ड को खरी-खरी सुनाई, बोले- वर्ल्ड कप के लिए भारत टीम नहीं भेजोगे तो...

India vs Pakistan: मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान बोर्ड को खरी-खरी सुनाई, बोले- वर्ल्ड कप के लिए भारत टीम नहीं भेजोगे तो...

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए अपने देश की टीम के भारत जाने की पैरवी की है. उनका कहना है टीम नहीं भेजने से लोग क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर भारत के खिलाफ मैच को देखने से मरहूम हो जाएंगे. 49 साल के मिस्बाह उल हक ने 14 जुलाई को एक कार्यक्रम में कहा, 'जब दो देशों के बीच बाकी खेलों में संपर्क हो सकते हैं तो क्रिकेट में क्यों नहीं. क्रिकेट को राजनीतिक रिश्तों से क्यों जोड़ना? लोगों से उनकी टीमों को आपस में खेलते हुए देखने के मौके से दूर करना गलत है. यह पाकिस्तान और भारतीय क्रिकेट को फॉलो करने वाले फैंस के साथ बड़ी नाइंसाफी होगी.'

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में आईसीसी और बीसीसीआई से कहा कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए उनकी टीम के आना सरकारी मंजूरी पर टिका है. भारत ने एशिया कप के मैचों के लिए पाकस्तान जाने से मना कर दिया था. ऐसा दोनों देशों के बीच भू-राजनीतिक तनाव के चलते हुआ. इसके बाद एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर होना तय हुआ. इसके तहत 13 में से चार मैच पाकिस्तान और बाकी के नौ श्रीलंका में कराए जाने का फैसला हुआ.

भारत में खेलने पर क्या बोले मिस्बाह

 

मिस्बाह ने खिलाड़ियों को सलाह दी कि वे क्रिकेट खेलने और वर्ल्ड कप जीतने पर ध्यान दें. उन्होंने कहा, 'उनके दायरे से बाहर जो कुछ भी हो रहा है उसके बारे में उन्हें नहीं सोचना चाहिए. भारत में वर्ल्ड कप में अच्छा करने के लिए प्लेइंग इलेवन का मैदान और विरोधी टीम के हिसाब से सही होना जरूरी है.'

 

अफरीदी भी भारत जाने की कह चुके हैं

 

इससे पहले शाहिद अफरीदी ने भी भारत में वर्ल्ड कप खेलने जाने की वकालत की थी. उन्होंने कहा था कि भारत में खेलकर उनकी टीम को काफी मजा आता है क्योंकि भारत में जब अच्छा प्रदर्शन करते हैं तब उसकी संतुष्टि सबसे ज्यादा होती है. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को वर्ल्ड कप मैचों के लिए सही मैदान मिले हैं. अगर सही से प्लानिंग की गई तो इससे टीम को मदद मिलेगी.

 

ये भी पढ़ें

3 साल और 5 महीने बाद इस धुरंधर को मिली टीम इंडिया में जगह, IPL में धोनी के साथ चमका तो मिला वापसी का टिकट
यशस्वी जायसवाल ने वेस्ट इंडीज में ठोका टेस्ट शतक, 13700 किलोमीटर दूर परिवार नए आलीशन घर में हुआ शिफ्ट, पिता लाने गए कावड़
SA20: सुपर जायंट्स ने अगले सीजन से पहले बदला कप्तान, विकेटकीपर बल्लेबाज को हटाकर इस खिलाड़ी को दी जिम्मेदारी