वर्ल्ड कप (World Cup 2023) फाइनल में 15 रन पर आउट होने के बाद मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने जो रिएक्शन दिया, वो काफी वायरल हो रहा है. भारत के दिए 241 रन के टारगेट के जवाब में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर उतरी तो उसने 41 रन पर डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के रूप में 2 विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया को 2 झटके जल्दी लग गए थे. मिचेल मार्श को जसप्रीत बुमराह ने रोका.
बुमराह ने मार्श को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया. मार्श महज 15 रन ही बना पाए. हालांकि मार्श को 15 रन पर आउट होने का कोई अफसोस नहीं था. आउट होने के बाद वो मुस्कुराते हुए बाहर जाते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने बुमराह को देखकर आंख भी मारी. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
लय में नहीं दिखी टीम इंडिया
मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 240 रन बनाए. विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया. भारत सेमीफाइनल तक जिस लय में था, फाइनल में उस लय में नजर नहीं आया. कोहली ने 54 रन, राहुल ने 66रन और रोहित ने 47 रन बनाए. शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव बुरी तरह से फ्लॉप रहे.
हेड ने बनाया प्रेशर
मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. 241 रन के टारगेट के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत तो काफी खराब रही, मगर फिर ट्रेविस हेड की लाजवाब पारी ने ऑस्ट्रेलिया को संभाल लिया. हेड की पारी से भारतीय गेंदबाजों पर दबाव आ गया.
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने World Cup Final में वो कर दिखाया, जो 48 साल के इतिहास में कोई भारतीय नहीं कर पाया
IND vs AUS: विराट कोहली ने इस महान बल्लेबाज को छोड़ा पीछे, वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने दूसरे बल्लेबाज
World Cup Final: कोहली को मैक्सवेल ने अनजाने में मारी गेंद, फिर सीना तान उनके सामने खड़े हो गए विराट, वायरल हुआ ये मजेदार Video!