4,6,4,4...'क्या कर रहा है यार', डेविड वॉर्नर ने बनाया उसामा मीर की गेंदबाजी का मजाक, आग बबूला हो गए रिजवान, VIDEO

4,6,4,4...'क्या कर रहा है यार', डेविड वॉर्नर ने बनाया उसामा मीर की गेंदबाजी का मजाक, आग बबूला हो गए रिजवान, VIDEO
मीर की पिटाई पर भड़के रिजवान

Story Highlights:

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली हैउसामा मीर की पिटाई रिजवान से बर्दाश्त नहीं हुईरिजवान ने बीच मैच में मीर को लगाई डांट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए फिलहाल कुछ अच्छा नहीं हो रहा है. टीम अब तक दो मैच गंवा चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को 62 रन से हार का सामना करना पड़ा. जबकि इससे पहले टीम को भारत के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली थी. पाकिस्तान को जीत के लिए 368 रन की जरूरत थी लेकिन पूरी टीम 305 रन पर ही ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी यानी की डेविड वॉर्नर के 163 रन और मिचेल मार्श के 113 रनों बाबर एंड कंपनी पर पूरी तरह दबाव डाला. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन बनाए.

वॉर्नर- मार्श का खतरनाक खेल

 

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 259 रन की साझेदारी की. पहला विकेट टीम का 33.5 ओवर में गिरा. लेकिन इससे पहले दोनों ही बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का मजाक बना दिया. वॉर्नर और मार्श ने अपनी पारी में 9- 9 छक्के लगाए.

लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलियाई पारी के 33वें ओवर के दौरान वॉर्नर ने पाकिस्तानी गेंदबाज उसामा मीर को एक ही ओवर में 4,6,4, रन ठोक दिए. मीर को समझ नहीं आ रहा था कि वो किस लेंथ पर गेंदबाजी करे क्योंकि मीर की हर गेंद पर वॉर्नर शॉट लगा रहे थे. ऐसे में विकेट के पीछे खड़े मोहम्मद रिजवान को गुस्सा आ गया. रिजवान मीर की खराब गेंदबाजी को देख कहने लगे कि क्या कर रहा है यार.

 

 

 

मीर पर गुस्साए रिजवान

 

बता दें कि मीर दाहिने हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शादाब खान की जगह टीम में शामिल किया गया था. लेकिन 9 ओवरों में इस गेंदबाज को कुल 82 रन पड़े और सिर्फ एक विकेट मिला इसके अलावा इस खिलाड़ी ने डेविड वॉर्नर का शुरुआत में कैच भी छोड़ा जिसका नतीजा ये हुआ कि वॉर्नर ने शतक ठोक दिया. बता दें कि ओपनिंग बल्लेबाजों और रिजवान को छोड़कर पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. सबसे बड़ी चिंता बाबर आजम की थी लेकिन कप्तान भी अंत में फेल रहे और 18 रन बनाकर चलता बना.

 

ये भी पढ़ें :- 

163 रनों की पारी से पाकिस्तान को हार का घाव देने के बाद वॉर्नर ने छिड़का नमक, कहा - 'उनकी गेंदबाजी से मैं दुखी'

PAK vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर दिया दोहरा 'जख्म', जीत के बाद इस मामले में भी खदेड़ा