मोहम्मद रिजवान की आउट होने के बाद चोटिल होने की एक्टिंग! इंग्लैंड के प्लेयर्स ने किया अनदेखा, नहीं पूछा हाल, देखिए मजेदार Video

मोहम्मद रिजवान की आउट होने के बाद चोटिल होने की एक्टिंग! इंग्लैंड के प्लेयर्स ने किया अनदेखा, नहीं पूछा हाल, देखिए मजेदार Video
मोहम्मद रिजवान वर्ल्ड कप 2023 के अपने आखिरी मैच में बोल्ड हुए.

Highlights:

मोहम्मद रिजवान इंग्लैंड के खिलाफ मैच में आउट होने के बाद फिजियो की मदद से बाहर गए.मोहम्मद रिजवान चोट पर एक्टिंग वाले बयान को लेकर सुर्खियों में रहे हैं.

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान मैदान पर काफी चोटिल होते हैं. कई बार उन्हें क्रैंप्स आने या हैमस्ट्रिंग खिंचाव से परेशान होते देखा गया. लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के आखिरी लीग मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ आउट होने के बाद उन्हें कैंप्स आए और वे क्रीज पर गिर गए. लेकिन इंग्लिश खिलाड़ियों ने उनके हाल नहीं पूछे. वे विकेट का जश्न मनाने चले गए और पाकिस्तानी खिलाड़ी अकेला बैठा रहा. बाद में नॉन स्ट्राइक से उनका साथी सऊद शकील दौड़कर गया. हालांकि रिजवान ने पाकिस्तानी टीम ने फिजियो से मदद लेने के बाद पवेलियन का रुख किया. जिस तरह से वह गिरे उससे क्रैंप्स लग तो नहीं रहे थे. वह खुद भी कह चुके हैं कि कई बार क्रैंप्स आते हैं और कई बार वह एक्टिंग करते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में उनकी चोट एक्टिंग ज्यादा लगी. 

 

रिजवान चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे तब टीम का स्कोर दो विकेट पर 10 रन था. उन्होंने कप्तान बाबर आजम (38) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी. जब पाकिस्तान का स्कोर 100 रन था जब मोईन की गेंद को बाहर निकलकर खेलने की कोशिश में वह बोल्ड हो गए. गेंद ने टर्न लिया और उनके बल्ले को छकाते हुए स्टंप्स बिखेर गई. इसके बाद रिजवान दाएं पैर को पकड़कर बैठ गए. वहीं इंग्लिश खिलाड़ी जश्न मनाने चले गए

 

 

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर और लेग स्पिनर आदिल रशीद उनके पास से गुजरकर चले गए. बटलर ने तो उनसे हालचाल भी नहीं पूछे. वहीं रशीद केवल औपचारिकता निभाते दिखे. बाद में फिजियो ने रिजवान को संभाला और कुछ देर इलाज के बाद बाहर लेकर गए. रिजवान ने 51 गेंद का सामना किया और 36 रन बनाए. दो चौके उनके बल्ले से निकले.

 

रिजवान ने इंजरी की एक्टिंग का दिया था बयान

 

रिजवान इससे पहले भी अपनी इंजरी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में उन्होंन क्रैंप्स से जूझते हुए शतक लगाया था और टीम को जीत दिलाई थी. हालांकि मैच के बाद जब उनका बयान आया तब उन्होंने चौंका दिया. उन्होंने कहा कि कभी-कभी क्रैंप्स आ रहे थे और कभी कभी वह एक्टिंग कर रहे थे. भारत के खिलाफ मुकाबले में क्रीज पर आने के बाद उन्होंने बैटिंग शुरू करने में काफी वक्त लिया था. इससे विराट कोहली और रोहित शर्मा उकता गए थे. कोहली ने हाथ घड़ी की तरफ देखने का इशारा करते हुए अपनी झुंझलाहट जाहिर की.

 

ये भी पढ़ें

6 महीने पहले बाबर ने बताया दुनिया में बेस्ट, वही पाकिस्तानी बॉलिंग वर्ल्ड कप में सुपर फ्लॉप, 2 ही टीमों को कर सके ऑलआउट

PAK vs ENG: हारिस रऊफ के नाम हुआ वर्ल्ड कप में बॉलिंग का सबसे घटिया रिकॉर्ड, 150 की रफ्तार भी नहीं बचा पाई
PAK vs ENG : 40 गेंद में पाकिस्तान सेमीफाइनल से हुआ बाहर, देखते रह गए बाबर आजम, अब अफगानिस्तान का बिगाड़ेंगे गणित!