IND vs SL : मोहम्मद शमी बीच मैदान अपने सिर पर रगड़ने लगे गेंद, ड्रेसिंग रूम में बैठे किस शख्स को समर्पित किए 5 विकेट?

IND vs SL : मोहम्मद शमी बीच मैदान अपने सिर पर रगड़ने लगे गेंद, ड्रेसिंग रूम में बैठे किस शख्स को समर्पित किए 5 विकेट?
मोहम्मद शमी

Story Highlights:

भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराया

मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए

मुंबई के मैदान में श्रीलंकाई टीम के सामने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने गेंद से कहर बरपा डाला. शमी ने वानखेड़े के मैदान में जैसे ही श्रीलंका के खिलाफ इस वर्ल्ड कप 2023 का तीसरे मैच में दूसरा 5 विकेट हॉल लिया. उसके बाद शमी ने बेहद ही अनोखे अंदाज में गेंद को अपने सिर में रखकर जश्न मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ और सभी फैंस के मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर शमी ने सिर पर गेंद रखकर ड्रेसिंग रूम में किसकी तरफ इशारा किया. इसका खुलासा मैच के बाद भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कर डाला.

शमी ने जड़ा पंजा 

 

दरअसल शमी ने जैसे ही श्रीलंका के खिलाफ अपना 5वां विकेट हासिल किया. वह वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक 45 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए. इस मामले में शमी ने जहीर खान (44 विकेट) को पछाड़ डाला. इतना ही नहीं इसके साथी ही शमी भारत के लिए वनडे में सबसे अधिक बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज भी बन गए.

मोहम्मद शमी- 4
हरभजन सिंह - 3
जवगल श्रीनाथ - 3

 

शुभमन गिल ने खोला राज 

 

मैच के दौरान शमी ने जैसे ही अपने 5 विकेट पूरे किए. उसके बाद उन्होंने अपने सिर पर गेंद को रखकर ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया. इस घटना पर शुभमन गिल ने मैच के बाद खुलासा करते हुए कहा कि शमी ने टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच (पारस म्हाम्ब्रे) को इशारा किया था. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

 

 

वहीं मैच की बात करें तो शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए. जबकि सिराज ने भी तीन बड़े विकेट हासिल किए. जिससे 358 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम मुंबई के मैदान में सिर्फ 55 रन ही बना सकी और उसे 302 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL: श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने बताई शर्मनाक हार की वजह, कहा- पिच तो धीमी लग रही थी लेकिन विराट और शुभमन को...

IND vs SA: श्रीलंका को रौंदने के बाद रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका को दी खुली चुनौती, कहा- वो अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और हम...

IND vs SL : श्रेयस अय्यर ने 106 मीटर लंबा मारा छक्का तो सीट से उठकर भागी रितिका और धनश्री, चौंकाने वाला Video आया सामने