आईसीसी टूर्नामेंट में भारत ने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) को 20 साल बाद हार का स्वाद चखाया. जिसमें टीम इंडिया के लिए अभी तक बेंच पर बैठे रहने वाले तेज गेंदबाज शमी ने धमाल मचा डाला. शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच की पहली गेंद पर विकेट चटकाया. जबकि इसके बाद भी शमी का कहर जारी रहा और उन्होंने कुल 5 विकेट चटकाए. शमी की गेंदबाजी से न्यूजीलैंड की टीम 273 रनों पर सिमट गई. जिसे भारत ने विराट कोहली की 95 रनों की पारी से चेज कर डाला. इस तरह जीत के बाद शमी ने अब बड़ा बयान दे डाला है.
शमी ने मैच में 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. इस मौके पर शमी ने कहा कि जब आप काफी समय बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी करते हैं तो आपको जल्दी अपना आत्मविश्वास हासिल करना होता है. क्योंकि पहला मैच की आपको आत्मविश्वास देता है.
वहीं शमी ने बेंच पर इतंजार करने को लेकर कहा कि इंतजार करना इतना भी कठिन नहीं है. लेकिन आपकी टीम के साथी अच्छा कर रहे हैं तो आपको उन्हें सपोर्ट करना होगा. अगर टीम के हित में ये है तो मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं है. विकेट लेना बहुत जरूरी था क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 में हम दो टॉप की टीम हैं.
ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के सामने 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के एक समय 128 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. लेकिन विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और टीम इंडिया के जीत की उम्मीद जगाए रखी. कोहली ने अकेले दमपर 104 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के से 95 रनों की बेमिसाल पारी खेली. हालांकि टीम इंडिया को अंत में छक्का लगाकर शतक जड़ते हुए जीत दिलाने के चक्कर में वह आउट हो गए. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने विजयी चौका लगाकर भारत को 48 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 274 रन पर पहुंचाकर चार विकेट से जीत दिला डाली. अब भारत को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए एक और जीत की दरकार है.
ये भी पढ़ें :-