वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया का कमाल का प्रर्दशन जारी है. अपने शुरुआती पांचों मुकाबले जीतकर टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसे अभी तक कोई भी टीम टक्कर नहीं दे पाई है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह सभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. रोहित की अगुआई वाली टीम इंडिया खिताब की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही है. वो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के काफी करीब है.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
धोनी ने बनाया चैंपियन
टीम के प्रदर्शन को देखकर फैंस की भी उम्मीद जग गई है कि पिछले 10 सालों से चला आ रहा भारत के आईसीसी ट्रॉफी का सूखा अब खत्म होने वाला है. 2013 में टीम इंडिया ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की ही कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था. धोनी की कप्तानी में 2011 में भारत ने वर्ल्ड कप भी जीता था. हाल में धोनी ने रोहित की कप्तानी में भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने की उम्मीद पर अपनी बात रखी. एनडीटीवी के अनुसार धोनी ने कहा -
टीम काफी शानदार है. टीम का बैलेंस बहुत अच्छा है. हर लोग अच्छा खेल रहे हैं. इसीलिए सबकुछ सही नजर आ रहा है. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बोलूंगा, बाकी समझदार को इशारा काफी है.
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत हासिल की. पांचों में से कोई भी टीम रोहित के धुरधंरों को चुनौती नहीं दे पाई. अब 29 अक्टूबर को भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा.