आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया के साथ-साथ न्यूजीलैंड का भी विजयी अभियान जारी है. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर सनसनी पैदा करने वाली अफगानिस्तान टीम को हराने में ज्यादा देर नहीं लगाई. कीवी टीम के सामने 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 139 रनों पर ही ढेर हो गई. जिससे न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप इतिहास में अपनी दूसरी सबसे बड़ी 149 रनों की जीत से इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत हासिल कर डाली. इससे पहले न्यूजीलैंड ने साल 1975 वर्ल्ड कप में ईस्ट अफ्रीका को 181 रनों से हराकर सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी.
अफगानिस्तान की शुरुआत रही खराब
न्यूजींलैंड के सामने 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करने चेन्नई के मैदान में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज आए. हालांकि अफगानिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही और पारी के 7वें ओवर तक दोनों सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (11 रन) और इब्राहिम जादरान (14 रन) पवेलियन जा चुके थे. जिससे अफगानिस्तान को 27 रन के स्कोर पर दो झटके लगे. इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी का मिचेल सैंटनर ने धमाकेदार कैच लपका, जिससे वह 29 गेंदों में एक चौके से आठ रन बनाकर चलते बने और अफगानिस्तान को 43 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
139 पर सिमटी अफगानिस्तान
हालांकि 43 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद भी अफगानिस्तान का कोई बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर टिक नहीं सका. जिससे अफ्गानिस्तान की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और उनकी टीम 34.4 ओवरों में 139 रन पर ही सिमट गई. इस तरह इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली अफगान टीम न्यूजीलैंड के सामने फीकी नजर आई. वहीं न्यूजींलैंड ने 149 रनों से वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी जीत दर्ज कर डाली. न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लॉकी फर्ग्यूसन और मिचेल सैंटनर ने चटकाए. जबकि अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक 36 रन सिर्फ रहमत शाह ही बना सके. जबकि उनके 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार सके.
110 पर न्यूजीलैंड के गिरे 4 विकेट
चेन्नई के मैदान में मैच में इससे पहले अफगानिस्तान के सामने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड की शुरुआत सही नहीं रही. फॉर्म में चलने वाले सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (20 रन) कुछ ख़ास नहीं कर सके और 30 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा. इसके बाद रचिन रवींद्र ने अन्य ओपनर विल यंग के साथ 79 रनों की साझेदारी निभाई. तभी रवींद्र 41 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 32 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद न्यूजीलैंड के नंबर चार के बल्लेबाज डैरिल मिचेल (एक रन) भी पिच पर आते ही चले गए. जबकि विल यंग भी 64 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 54 रन बनाकर पवेलियन जा चुके थे. जिससे न्यूजीलैंड के 110 रन के स्कोर तक 4 विकेट गिर गए थे.
फिलिप्स और लाथम ने बरसाए रन
न्यूजीलैंड के चार विकेट जल्दी गिरने के बाद कीवी कप्तान टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्स ने 5वें विकेट के लिए 144 रनों की मजबूत साझेदारी निभा डाली. यहीं से अफगानिस्तान की टीम मैच में बैकफुट पर चली गई. तभी फिलिप्स 80 गेंदों में चार चौके और चार छक्के से 80 रन बनाकर चलते बने. जबकि कप्तान लाथम ने भी 74 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 68 रन बनाए. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवरों के अंत तक 6 विकेट पर 288 रन बना डाले. उनके लिए अंत में मार्क चैपमैन ने 12 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से तेज तर्रार 25 रनों की नाबाद पारी खेली. अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट नवीन उल हक़ और अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने चटकाए.
ये भी पढ़ें :-