NZ vs BAN : कप्तान विलियमसन की धमाकेदार वापसी से न्यूजीलैंड ने लगाई जीत की 'हैट्रिक', बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा

NZ vs BAN : कप्तान विलियमसन की धमाकेदार वापसी से न्यूजीलैंड ने लगाई जीत की 'हैट्रिक', बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा
केन विलियमसन

Highlights:

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरायान्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में लगाई जीत की हैट्रिक

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के पहले मैच में पिछली बार की चैंपियन इंग्लैंड को हराने वाली न्यूजीलैंड के जीत का अभियान जारी है. इंग्लैंड के बाद नीदरलैंड्स और उसके बाद अब न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक लगा डाली है. न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में फिट होकर वापसी करने वाले कप्तान केन विलियमसन ने 246 रनों के चेज में 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जिससे न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर ही 248 रन बनाकर बांग्लादेश को हरा डाला. विलियमसन के अलावा न्यूजीलैंड के लिए डैरिल मिचेल ने भी  89 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट लॉकी फर्ग्यूसन ने लिए.


विलियमसन और कॉनवे ने संभाला

 

246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र आए. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले रवींद्र कुछ ख़ास नहीं कर सके और 13 गेंदों में 9 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार बल्लेबाजी करने आए कप्तान केन विलियमसन में मोर्चा संभाला. विलियमसन और कॉनवे के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई. तभी 59 गेंदों में तीन चौके से 45 रन बनाकर कॉनवे चलते बने. इसके बाद नंबर चार पर आने वाले डैरिल मिचेल ने विलियमसन के साथ पारी को आगे बढाया और कई शानदार शॉट्स लगाए.

 


78 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए विलियमसन 


विलियमसन और मिचेल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 104 गेंदों में 100 रन जोड़ डाले. जिससे न्यूजीलैंड के लिए मैच हल्का हो गया. हालांकि इसी बीच विलियमसन जब दौड़ रहे थे तभी थ्रो के दौरान गेंद उनके बायें हाथ के अंगूठे में लग गई. जिसके चलते वह 107 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के से 78 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. इस तरह विलियमसन और मिचेल ने मिलकर 108 रन जोड़े. इसके बाद ग्लेन फिलिप्स मैदान में आए और जीत की औपचारिकता को जल्दी पूरा कर डाला. न्यूजीलैंड ने 42.5 ओवरों दो विकेट पर 248 रन बनाकर बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया. उसके लिए मिचेल 67 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के से 89 रन बनाकर फिलिप्स (16 रन) के साथ नाबाद रहे. बांग्लादेश के लिए एक-एक विकेट मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन ने चटकाए. 

 

 

56 पर गिरे बांग्लादेश के 4 विकेट


मैच में इससे पहले चेन्नई के मैदान में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. इसके जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत सही नहीं रही और उनका टॉप आर्डर महज 56 रन के स्कोर तक धड़ाम हो गया. बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज लिटन दास मैच की पहली गेंद पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए. जबकि इसके बाद तंजिद हसन (16 रन), मेहदी हसन मिराज (30 रन) और  नजमुल हसन शान्तो (7 रन) कुछ ख़ास नहीं कर सके.

 

शाकिब और रहीम ने पारी को संभाला 


56 रन पर 4 विकेट खोने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम के बीच 5वें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई. तभी 51 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से शाकिब 40 रन बनाकर चलते बने. जबकि रहीम ने 75 गेंदों में छह चौके और दो छक्के से 66 रन बनाए. इसके बाद बांग्लादेश के लिए अंत में नंबर-8 पर बल्लेबाजी करने आए महमुदुल्लाह ने 49 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 41 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवरों तक 9 विकेट पर 245 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक तीन विकेट लॉकी फर्ग्यूसन ने तो दो-दो विकेट मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट ने चटकाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK: इन 5 खिलाड़ियों पर पूरी टीम इंडिया निर्भर, कहीं हुई चूक तो पाकिस्तान नहीं देगा दूसरा मौका

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान की मैदानी जंग यहां देख सकते हैं बिल्कुल फ्री, जानिए क्या करना होगा