आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करने के लिए न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर जीत बहुत जरूरी थी. इस करो या मरो के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले 171 रनों पर समेटा फिर छोटे से लक्ष्य का आसानी से चेज करते हुए 5 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर डाली. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम ने 9 मैचों में 5 जीत से 10 अंक लेने के साथ जहां सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावा ठोक दिया. वहीं पाकिस्तान को श्रीलंका की हार से सदमा लगा और अब इंग्लैंड के खिलाफ उसके जीत के साथ सेमीफाइनल में जाने के समीकरण काफी कठिन हो चुके हैं. जिससे पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ अपने मैच में अब कोई करिश्मा करना होगा. वहीं वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में अपनी 7वीं हार से श्रीलंका की टीम पर 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है. न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिए जबकि बैटिंग में सबसे अधिक 45 रन डेवोन कॉनवे ने बनाए. वहीं न्यूजीलैंड की जीत से पाकिस्तान के साथ-साथ अफगानिस्तान के भी सेमीफाइनल में जाने की राह मुश्किल हो चली है.
86 रन की तूफानी शुरुआत
172 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने तूफानी शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को खदेड़ते हुए पहले 10 ओवर में ही 73 रन जोड़ डाले. जिसके बाद भी स्रीलान्क्यी गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए और रचिन व कॉनवे शॉट्स लगाते चले गए. जिसका आलम यह रहा कि दोनों के बीच 12.2 ओवरों में 86 रनों की तूफानी साझेदारी हुई. तभी कॉनवे 42 गेंदों में 9 चौके से 45 रन बनाकर चलते बने. जबकि उनके तुरंत बाद रचिन रवींद्र भी 34 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के से 42 रन बनाकर आउट हो गए.
5 विकेट से जीती न्यूजीलैंड
अब 88 पर दो विकेट खोने वाली न्यूजीलैंड को उनके कप्तान केन विलियमसन और डैरिल मिचेल ने संभाला. हालांकि विलियाम्सन ज्यादादेर टिक नहीं सके और 15 गेंदों में दो चौके से 14 रन बनाकर चलते बने. मगर दूसरे छोर पर डैरिल मिचेल ने तेजी से रन बनाना जारी रखा और 31 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के से 43 रनों की पारी खेली. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने 23.2 ओवरों में 5 विकेट पर 172 रन बनाकर मैच को पांच विकेट से 160 गेंद बाकी रहते अपने नाम कर डाला.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
70 पर गिरे 5 विकेट
बेंगलुरु के मैदान में मैच में इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसका पूरा फायदा भी कीवी गेंदबाजों ने उठाया और श्रीलंका के लगातार विएक्त चटकाते चले गए. जिसका आलम ये रहा कि एक समय 70 रन के स्कोर तक श्रीलंका के पांच बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. जिसमें पथुम निसांका (2), कुसल मेंडिस (6), सदीर समरविक्रमा (1) और चरित असलंका (8) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जबकि सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा ने जरूर 28 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के से 51 रन बनाए लेकिन वह भी आउट होकर चलते बने.
171 पर सिमटी श्रीलंका
70 रन पर 5 विकेट खोने के बाद भी श्रीलंका की पारी नहीं सभाल सकी और 128 रन के स्कोर तक उनके 9 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद श्रीलंका के लिए अंत में महीषा तीक्षणा (38 रन नाबाद) और दिलशान मदुशंका (19 रन) ने 10वें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी निभाई. जिससे श्रीलंका की टीम 150 का स्कोर पार कर सकी और उनकी टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 46.4 ओवरों में 171 रनों का स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक तीन विकेट ट्रेंट बोल्ट ने जबकि दो-दो विकेट लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सैंटनर और रचिन रवींद्र ने चटकाए.
ये भी पढ़ें :-