NZ vs BAN, World Cup 2023: विलियमसन खेलेंगे अपना 'ओपनिंग' मैच, कप्‍तान के लिए किसे जाना पड़ा बाहर, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग XI

NZ vs BAN, World Cup 2023: विलियमसन खेलेंगे अपना 'ओपनिंग' मैच, कप्‍तान के लिए किसे जाना पड़ा बाहर, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग XI
न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश के बीच मुकाबला

Highlights:

न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश के बीच मुकाबला

न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीता

वर्ल्‍ड कप के 11वें मुकाबले में न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश की टीम आमने-सामने है. विजय रथ पर सवार कीवी टीम ने टॉस जीतकर बांग्‍लादेश की टीम को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया. इस वर्ल्‍ड कप में न्‍यूजीलैंड का ये तीसरा मुकाबला है. टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में कीवी टीम ने इंग्‍लैंड को 9 विकेट और फिर नेदरलैंड्स को 99 रन से हराया था. कीवी टीम भले ही अपना तीसरा मुकाबला खेलने मैदान पर उतरी, मगर कप्‍तान केन विलियमसन का ये वर्ल्‍ड कप का ओपनिंग मैच है.

 

विलियमसन ही न्‍यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी राहत लेकर आए. दरअसल चोट की वजह से वो पिछले काफी समय से मैदान से दूर थे. विलियमसन की चोट तो ठीक हो गई थी, मगर उन्‍'हें वर्ल्‍ड कप में मैच खेलने के लिए थोड़ा और समय चाहिए था. इसी वजह से वो इंग्‍लैंड और नेदरलैंड्स के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. बांग्‍लादेश के खिलाफ इस टूर्नामेंट में वो अपना पहला मुकाबला खेलेंगे. उन्‍होंने कप्‍तानी भी संभाल ली है. 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें 

 

 

एक-एक बदलाव के साथ उतरी टीम

 

न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग इलेवन में केन विलियमसन की एंट्री के लिए विल यंग को बाहर जाना पड़ा. वहीं बांग्‍लादेश ने भी अपनी प्‍लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया. महेदी की जगह महमूदुल्लाह की एंट्री हुई है. दोनों ही टीमों ने इस मैच में बड़े बदलाव किए हैं. बांग्‍लादेश का भी ये तीसरा मुकाबला है. 2 मैचों में उसे एक में जीत और एक में हार मिली. 
 

 


न्‍यूजीलैंड प्‍लेइंग इलेवन:  डेवॉन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरली मिचेल, टॉम लाथम, ग्‍लेन फिलिप्‍स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्‍युसन, ट्रेंट बोल्‍ट

 

बांग्‍लादेश प्‍लेइंग इलेवन: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, तौहीद, महमूदुल्लाह, तस्‍कीन अहमद, शोरिफुल इस्‍लाम,  मुस्ताफिजुर रहमान