पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला जीतने में कामयाब रही. बारिश ने न्यूजीलैंड का गेम बिगाड़ दिया है. पाकिस्तान की टीम 21 रन से जीत हासिल करने में सफल रही. कीवी टीम के लिए वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये अहम मुकाबला था और उसने उस जज्बे से साथ बल्लेबाजी भी की और बाबर आजम की टीम को 402 रन का टारगेट दिया. पाकिस्तान टीम के लिए सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए ये मुकाबला जीतना जरूरी था. बाबर आजम की टीम इस बात को बखूबी जानती थी. 402 रन के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान ने भी उतनी ही तेज शुरुआत की. फखर जमां (Fakhar Zaman) ने तूफानी शतक जड़ा.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फखर के तूफानी शतक की वजह से जब बारिश के कारण दूसरी बार मुकाबला रुका, उस समय पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से 21 रन आगे थी. पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में 200 रन बना लिए थे, जबकि डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर उनका 25.3 ओवर में टारगेट 180 ही था. इसी आधार पर पाकिस्तान ने मुकाबला जीतकर 2 पॉइंट भी हासिल कर लिए. अब कुल 8 अंकों के साथ वो 5वें स्थान पर आ गई है.
न्यूजीलैंड की शानदार बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 401 रन बनाए. रचिन रवींद्र ने 108 रन ठोके तो चोट के बाद वापसी करने वाले कप्तान केन विलियसन ने 79 गेंदों में 95 रन बनाए. उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 17 गेंदों पर नॉटआउट 26 रन जड़ दिए. 402 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 1.6 ओवर में ही अब्दुल शफीक के रूप में महज 6 रन पर पहला विकेट गंवा दिया . हालांकि इसके बाद फखर और कप्तान बाबर आजम के बीच जबरदस्त साझेदारी हुई.
21 रन आगे थी पाकिस्तानी टीम
हालांकि पाकिस्तान की पारी में जब पहली बार बारिश आई तो टारगेट 41 ओवर में 342 रन का कर दिया गया. बारिश रुकने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने पारी को फिर आगे बढ़ाया, मगर 25.3 ओवर में फिर बारिश शुरू हो गई, जिसने रुकने का नाम लिया. जिसके बाद फिर डकवर्थ लुइस नियम लागू किया गया और पाकिस्तान को 25.3 ओवर में 180 रन का टारगेट मिला, जबकि पाकिस्तान ने तब तक एक विकेट पर 200 रन बना लिए थे.
अपने तीसरे ही वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले फखर जमां प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने 81 गेंदों में नॉट आउट 126 रन ठोके. जबकि बाबर ने 63 गेंदों में नॉट आउट 66 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: