NZ vs SL: न्‍यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ किया सबसे बड़ा बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन

NZ vs SL: न्‍यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ किया सबसे बड़ा बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन
न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला

Highlights:

न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला

न्‍यूजीलैंड की टीम वर्ल्‍ड कप (World Cup 2023) में अपने सबसे अहम मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरी. श्रीलंकाई टीम इस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो गई है, मगर कीवी टीम का आगे का सफर इस मुकाबले से लगभग तय होगा. इस अहम मुकाबले में टॉस न्‍यूजीलैंड के पक्ष में रहा और केन विलियमसन ने पहले फील्डिंग चुनी. 

 

न्‍यूजीलैंड प्‍लेइंग इलेवन: डेवॉन कॉनवे, रचिव रवींद्र, केन विलियमसन, डैरेल मिचेल, मार्क चैंपमैन, ग्‍लेन फिलिप्‍स, टॉस लाथम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्‍ट, लॉकी फर्ग्‍युसन 

श्रीलंका की प्‍लेइंग इलेवन:  पथुम निसंका, कुसल परेरा,  कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्‍यूज, धनंजय डि सिल्‍वा, चमिका करुणारत्‍ने, महीश तीक्षणा, दुष्‍मंथ चमीरा, दिलशान मदुशंका 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

दोनों टीम में बदलाव

 

न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका दोनों ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में एक- एक बदलाव किया. कीवी टीम ने ईश सोढ़ी की जगह लॉकी फग्‍र्युसन को मौका दिया गया है. वहीं श्रीलंका में कसुन रजिता की जगह चमिका करुणारत्‍ने आए हैं. श्रीलंकाई कप्‍तान मेंडिस भी पहले गेंदबाजी चाहते थे. उन्‍होंने कहा कि आज का मुकाबला काफी अहम है.

 

बारिश का साया

 

हालांकि आज के मुकाबले पर बारिश का साया भी मंडरा है. मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है, जहां बारिश का पूर्वानुमान है. न्‍यूजीलैंड को आज हर हाल में जीत चाहिए. बारिश बारिश मुकाबले में बाधा डालती है तो कीवी टीम के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है,क्‍योंकि सेमीफाइनल की रेस में उसे पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान दोनों से टक्‍कर मिल रही है.  कीवी टीम 8 में से  4 मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है, जबकि श्रीलंका की अीम 8 में से 2 मैच जीतकर 9वें स्‍थान पर है. 

 

 

भी पढ़ें-

World Cup 2023: पाकिस्‍तान को सेमीफाइनल के लिए भारत और अफगानिस्‍तान की मदद की जरूरत, जानें पूरा मामला

Video: पाकिस्तानी टीम DRS पर कंफ्यूज, बाबर-शाहीन नहीं ले पाए फैसला तो रिजवान ने की बचकानी हरकत, देखिए कैसे हुई जगहंसाई
Video: 'अरे इसको तो बंगाली आती है!', एमएस धोनी ने सुनाया ऐसा किस्सा जिसमें उड़ गए थे बांग्लादेश टीम के होश