न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से हराकर वर्ल्ड कप 2023 में चौथा मैच जीत लिया है. न्यूजीलैंड की टीम इस वर्ल्ड कप में शुरुआत से ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. टीम ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को मात दी थी. कीवी टीम ने 4 मैचों में कुल 8 पाइंट्स हासिल कर लिए हैं. इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को पहले पायदान से हटा दिया है और नंबर 1 पायदान हासिल कर लिया है. न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनिंग बैटर विल यंग ने 54, टॉम लैथम ने 68 रन बनाए. जबकि ग्लेन फिलिप्स को 71 रन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
न्यूजीलैंड ने स्कोरबोर्ड पर 288 रन टांगे और 6 विकेट गंवाए. इसके जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 34.4 ओवरों में 139 रन पर ही ढेर हो गई. मिचेल सैंटनर ने तीन विकेट और लॉकी फर्ग्यूसन ने 3 विकेट अपने नाम किए.
बुमराह छूटे पीछे
बल्लेबाजों की लिस्ट में भी बदलाव हुए हैं. न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे फिर से टॉप पर पहुंच गए हैं. इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है.बुधवार को 20 रन बनाते ही रिजवान पीछे छूट गए. कॉनवे के अब कुल 249 रन हो चुके हैं और रिजवान के 248 रन हैं. वहीं टीम इंडिया के कप्तान क्विंटन डी कॉक के 229 रनों के बाद चौथे पायदान पर हैं. रोहित शर्मा ने 3 मैचों में 217 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहतरीन फॉर्म में हैं. पहले मैच को छोड़कर रोहित ने पिछले दोनों मैचों में रन बनाए हैं जो पाकिस्तान और अफगानिस्तान है. अगर रोहित बांग्लादेश के खिलाफ भी रन ठोकते हैं तो वो फिर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-