NZ vs NED: नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, न्यूजीलैंड की टीम में रफ्तार के राजा की वापसी, जानें प्लेइंग 11

NZ vs NED: नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, न्यूजीलैंड की टीम में रफ्तार के राजा की वापसी, जानें प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स की टक्कर

Story Highlights:

न्यूजीलैंड ने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया थाटीम इस मैच में भी बिना विलियमसन के खेल रही हैटॉम लैथम को एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है

इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में धूल चटाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टकराने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहुंच चुकी है. स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन इस मैच में भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं. ऐसे में टॉम लैथम को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. नीदरलैंड्स ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. जबकि टॉम लैथम ने कहा कि, जेम्स नीशम बाहर हैं और उनकी जगह टीम में लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी हुई है.

न्यूजीलैंड की टीम ने अपने मुकाबले में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया. डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने अंग्रेजों का मजाक बना दिया था. दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक जमाया था. दूसरी तरफ नीदरलैंड्स की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 81 रन से हार झेलनी पड़ी थी. बास डी लीड ने बल्ले और गेंद से कमाल किया था लेकिन और कोई कुछ खास नहीं कर पाया.

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स की टीमें इससे पहले 4 वनडे मुकाबलों में टकरा चुकी हैं. और सभी मुकाबलों पर ब्लैक कैप्स ने कब्जा जमाया है. 4 में से 3 जीत 100 से ज्यादा रनों के अंतर से आई है.

 

हेड टू हेड वर्ल्ड कप में

 

नीदरलैंड्स और न्यूजीलैंड की टीम अब तक वर्ल्ड कप में एक दूसरे से सिर्फ एक बार ही भिड़ी है. साल 1996 में भारत में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 119 रन से हराया था. न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 307 रन ठोके थे और नीदरलैंड्स की टीम 188 रन ही बना पाई थी.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

 

नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रोल्फ वैन डर मर्वे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
 

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: कोहली का कैच छूटा तो क्यों ड्रेसिंग रूम से बाहर भाग गए आर अश्विन, मैच के बाद बोले- अच्छा हुआ हम टॉस हार गए

IND vs AUS : रोहित शर्मा ने जीत के बाद इशारों में इन दो बल्लेबाजों को दी नसीहत, कर दिया ऐसा कमेंट