साउथ अफ्रीका के पेसर्स एनरिक नॉर्किया और सिसांडा मगाला आगामी वर्ल्ड कप 2023 से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं. दोनों को चोट लगी है. साउथ अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और इन दोनों खिलाड़ियों की जानकारी दी है. 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में दोनों नहीं खेलेंगे. नॉर्किया वर्तमान में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं. ऐसे में अगर ये गेंदबाज वर्ल्ड कप का हिस्सा बनता तो साउथ अफ्रीका को काफी फायदा होता, लेकिन पीठ की चोट के चलते वो अब भारत नहीं जा पाएंगे. नार्किया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में हिस्सा लिया था. उन्होंने पांच ओवर भी फेंके लेकिन कुछ समय बाद उन्हें बैक की दिक्कत होने लगी.
इसके बाद ये गेंदबाज गेंदबाजी के लिए नहीं आ पाया. नॉर्किया पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में अब अफ्रीकी टीम उनके साथ रिस्क नहीं लेना चाहती है. नॉर्किया 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. इस गेंदबाज ने 22 वनडे मुकाबलों में कुल 36 विकेट लिए हैं.
मगाला के घुटने में चोट
इसके अलावा सिसांडा मगाला भी वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं. मगाला को तीसरे वनडे में चोट लगी थी. मगाला सिर्फ 4 ओवर ही फेंक पाए थे. 32 साल का ये गेंदबाज निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी करता है.
साउथ अफ्रीका ने किया 15 सदस्यी टीम का ऐलान
बता दें कि इन दोनों गेंदबाजों के बदले अफ्रीकी टीम में एंडिल फेहलुकवेओ और लिजाड विलियम्स को जगह मिली है. फेहलुकवेओ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया था और एक विकेट हासिल किया था. वहीं बल्लेबाजी में इस बल्लेबाज ने 19 गेंद पर 38 रन ठोके थे. अफ्रीकी टीम में कगिसो रबाडा, मार्को यानसेन, लूंगी एनगिडी और जेराल्ड कोएट्जी जैसे पेसर्स हैं. वहीं लेफ्ट आर्म अनुभवी गेंदबाज वेन पार्नेल बाहर हैं. पूरी टीम 23 सितंबर को भारत के लिए रवाना होगी. टीम को अपना पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ खेलना है.
साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड कप टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), जेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लूंगी एनगिडी, एंडिल फेहलुकवेओ, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डुसेन, लिजाड विलियम्स.
ये भी पढ़ें:
अश्विन की फील्डिंग के चलते वो वनडे क्रिकेट से बाहर थे, पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- अब सिर्फ इसलिए मिला मौका
एशियन गेम्स: सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, बारिश के चलते मलेशिया के खिलाफ मैच रद्द, शेफाली ने रचा इतिहास