World Cup 2023 : भारतीय तड़के का लुत्फ़ उठाएंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी, बटर चिकन से लेकर हैदराबादी बिरयानी तक..., जानें कौन-कौन सी डिश शामिल?

World Cup 2023 : भारतीय तड़के का लुत्फ़ उठाएंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी, बटर चिकन से लेकर हैदराबादी बिरयानी तक..., जानें कौन-कौन सी डिश शामिल?

Story Highlights:

पाकिस्तान की टीम सात साल बाद आई भारतपाकिस्तान क्रिकेट टीम के भोजन का कार्ड आया सामनेपाकिस्तान टीम की डिश में चिकन, मटन और मछली शामिल

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान (Pakistan Team Diet Plan) टीम भारत आ चुकी है. 27 सितंबर की शाम को हैदराबाद पहुंचने वाली पाकिस्तानी टीम ने 28 सितंबर को मैदान में जमकर अभ्यास भी किया. जिसके बाद पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में परोसे जाने वाले व्यंजन की लिस्ट भी सामने आ गई है. इसमें पाकिस्तान की टीम को चिकन, मटन, मछली के साथ हैदराबादी बिरयानी भी खाने में परोसी जा सकती है.

शेन वॉर्न की फेवरेट डिश भी पाकिस्तान को मिलेगी

 

पाकिस्तान टीम को पूरे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चिकन, मटन और मछली पर ही निर्भर रहना पडेगा. क्योंकि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के दौरान किसी भी टीम को 'बीफ' नहीं परोसा जाएगा. ग्रिल्ड लैंप चॉप्स, मटन करी, बेहद लोकप्रिय बटर चिकन और ग्रिल्ड मछली को प्रोटीन के लिए शामिल किया गया है. जबकि कार्बोहाइड्रेट के लिए उबले हुए बासमती चावल, दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न की पसंदीदा डिश बोलोग्नीज़ सॉस में स्पेगेटी और शाकाहारी पुलाव शामिल हैं. 

31 साल बाद वर्ल्ड कप जीतना चाहेगा पाकिस्तान 


पाकिस्तान की टीम भारत में साल 2016 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने आई है. जिसमें कप्तान बाबर आजम सहित उनकी टीम के तमाम नए साथियों ने पहली बार भारत में कदम रखा है. पाकिस्तान की टीम साल 1992 से लेकर अभी तक वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा सकी है. जिससे बाबर की सेना 31 साल का सुखा समाप्त करना चाहेगी. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्मअप मैच खेलने के बाद पाकिस्तान की टीम 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच से अपने वर्ल्ड कप 2023 अभियान का आगाज करेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023, VIDEO : भारत आते ही पाकिस्तान की टीम ने जमकर बहाया पसीना, जानें कब और किससे होगी पहली 'टक्कर'
 वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की फाइनल 15 पर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा- टीम मैनेजमेंट...