World Cup : 19 साल के भारतीय लड़के ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को किया परेशान, 6 फीट के गेंदबाज से फखर जमां भी हैरान! जानें कौन है ये जांबाज

World Cup : 19 साल के भारतीय लड़के ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को किया परेशान, 6 फीट के गेंदबाज से फखर जमां भी हैरान! जानें कौन है ये जांबाज

Highlights:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत में किया अभ्यासनिशांत ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को किया परेशानफखर जमां भी गेंदबाजी देखकर हो गए हैरान!

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी (Pakistan Cricket Team) टीम 27 सितंबर को ही भारत पहुंच चुकी है. हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचने के अगले ही दिन कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) सहित सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय मैदान में जमकर अभ्यास किया. इस दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राऊफ ने जब गेंदबाजी कर डाली. उसके बाद भारत के 19 साल के निशांत सरनु ने नेट्स में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जमकर परेशान किया. हालांकि निशांत की गेंदबाजी का बाबर आजम और फखर जमां जैसे बल्लेबाजों ने सामना नहीं किया.

 

निशांत ने किया कमाल 


निशांत हैदरबाद के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेलते हैं, जिन्हें पाकिस्तान के ट्रेनिंग सेशन में नेट गेंदबाज के तौरपर बुलाया गया था. निशांत ने काफी देर तक अपनी बारी का इंतजार किया और जब पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी व हारिस राऊफ गेंदबाजी करने के बाद थक गए. उसके बाद निशांत ने पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाजों के स्टंप्स उड़ाए तो पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां उनकी गेंदबाजी से हैरान हो गए. फखर ने निशांत से कहा कि अगर वह अपनी गेंदबाजी में स्पीड और बढ़ाते हैं तो फिर वह आगे चलकर बड़ा नाम कमा सकते हैं.

 

मोर्ने मोर्केल ने दिया ऑफर 


वहीं पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने भी निशांत को टिप्स दिए. निशांत ने पाकिस्तानी टीम को गेंदबाजी करने के बाद पीटीआई से बातचीत में कहा कि मैं 125-130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा था. मोर्ने सर ने मुझसे कहा था कि मुझे अपनी स्पीड बढ़ानी होगी. इतना ही नहीं उन्होंने मुझे आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ बतौर नेट तेज गेंदबाज जुड़ने के लिए भी कहा है. मेरे आदर्श ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क हैं. मोर्केल पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी हैं.  

 

निशांत ने बताया अपना लक्ष्य 


निशांत कोई पहली बार नहीं अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों के सामने नेट्स में गेंदबाजी करने गए थे. इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भी उन्होंने नेट्स में गेंदबाजी की थी. तब न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स के साथ निशांत ने अपनी तस्वीर शेयर की थी. अब पाकिस्तान की टीम अपने शुरुआती वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैच और उसके बाद 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का पहला मैच जबकि श्रीलंका के खिलाफ 10 अक्टूबर को दूसरा मैच भी हैदराबाद में खेलेगी. तब तक निशांत पाकिस्तान टीम के साथ नेट गेंदबाज के तौरपर बने रहने वाले हैं. निशांत ने अंत में कहा कि मेरा पहला टारगेट हैदराबाद के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट वाली टीम में जगह बनाना है. इसके बाद सफेद और लाल गेंद के खेल दोनों में करियर बनाना है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 : भारतीय तड़के का लुत्फ़ उठाएंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी, बटर चिकन से लेकर हैदराबादी बिरयानी तक..., जानें कौन-कौन सी डिश शामिल?

World Cup 2023, VIDEO : भारत आते ही पाकिस्तान की टीम ने जमकर बहाया पसीना, जानें कब और किससे होगी पहली 'टक्कर'