बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने का मामला फंसा हुआ है. टीम को आखिरी मैच इंग्लैंड के साथ कोलकाता में 11 नवंबर को खेलना है. इससे पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने 7 नवंबर को कोलकाता में आरामभरा दिन गुजारा और शॉपिंग का लुत्फ लिया. साथ ही कुछ खिलाड़ी गोल्फ खेलने के लिए गए जिनमें बाबर आजम भी शामिल रहे. टीम के आठ खिलाड़ियों ने उत्तरी कोलकाता के एक मॉल में शॉपिंग की. कुछ खिलाड़ी होटल में ही रहे. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत चाहिए होगी. साथ ही उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड अपना मैच हार जाए.
पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों में उसामा मीर, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद वसीम, जमान खान, हसन अली, आगा सलमान और मोहम्मद हारिस शॉपिंग के लिए गए. बताया जाता है कि वह पहले साउथ सिटी शॉपिंग मॉल जाने वाले थे. लेकिन फिर प्लान बदला और उत्तरी कोलकाता के मॉल में गए. खबर है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी मूवी देखने जाने वाले थे लेकिन यह प्लान कैंसिल कर दिया गया. इसके बजाए शाम में अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने का फैसला किया गया. वहीं बाबर आजम, बॉलिंग कोच मोर्ने मॉर्कल और सपोर्ट स्टाफ के दो सदस्य रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब में गोल्फ खेलते हुए दिखाई दिए. ये सभी सुबह नौ बजे पहुंचे थे और दोपहर में दो बजे तक गोल्फ खेलते रहे.
हारिस रऊफ फिट, शादाब की होगी जांच
पाकिस्तान अभी अंक तालिका में आठ मैच में चार जीत के साथ पांचवें नंबर पर है. उसकी नेट रन रेट 0.036 की है. वह, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान आठ-आठ अंक लिए हुए हैं.
ये भी पढ़ें
मिचेल स्टार्क ने यह क्या किया! बल्ले का किनारा नहीं लगा फिर भी कैच आउट होकर चले गए, देखिए हैरानी भरा Video
AUS vs AFG: नवीन उल हक ने मिचेल मार्श को आउट कर मनाया जोरदार जश्न तो चिढ़ा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, बल्ला दिखाकर धमकाया!