आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान (Pakistan Team) टीम को जबसे साउथ अफ्रीका के सामने एक विकेट से हार मिली. उसके बाद से चारों तरफ पाकिस्तान टीम सहित बाबर आजम की भी आलोचना जारी है. इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर को भी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने घेरा और पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बुरी हालत को लेकर जमकर सुना डाला.
बाबर के बचाव में आए आर्थर
वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार जब पाकिस्तान की टीम को लगातार चार हार मिली तो वह मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में बाबर आजम और चयनकर्ता इंजमाम उल हक़ के बचाव में उतरे. आर्थर ने कहा कि बाबर आजम, इंजी (मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक) या सपोर्ट स्टाफ को निशाना बनाना सही नहीं है. हमारी टीम में कुछ कमियां हैं. जिसे हम जल्द ही दूर करेंगे और बाकी तीन मैच में अच्छा करेंगे.
आर्थर पर भड़के वसीम अकरम
आर्थर के इसी बयान पर ए स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान वसीम अकरम ने आर्थर को लेकर कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के जो हालत हैं. उसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर भी हार में बराबरी के जिम्मेदार हैं. वह किसी भी सीरीज या टूर्नामेंट से कुछ दिन पहले पाकिस्तान आते हैं. उसके बाद वापस लंदन लौट जाते हैं. आप लंदन से बैठकर पाकिस्तान क्रिकेट को नहीं सुधार सकते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर का काम सिर्फ बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम नहीं बल्कि पूरे पाकिस्तान क्रिकेट के स्ट्रक्चर को संभालना होता है. जिसमें घरेलू क्रिकेट, अंडर-16 और अंडर-19 पाकिस्तान क्रिकेट भी आता है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वह कैसे अपनी जॉब को निभा रहे हैं.
पाकिस्तान की राह हुई मुश्किल
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम की बात करें तो पहले दो मैच जीतने के बाद उनकी टीम को लगातार चार मैचों में हार मिली. जिससे पाकिस्तान की टीम के नाम 6 मैचों में चार अंक ही दर्ज हैं. जिसके चलते अब पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जाने के रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं. इसके बावजूद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बाकी के तीन मैच सम्मान के लिए जीतना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-