पाकिस्तान के लिए ये वर्ल्ड कप हर बढ़ते मैच के साथ बेहद मुश्किल होता जा रहा है. 25,000 से ज्यादा फैंस के सामने वर्ल्ड कप 2023 का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें अंत तक लड़ती रहीं लेकिन आखिर में जीत अफ्रीकी टीम की ही हुई. अफ्रीकी टीम ने 2 अहम पाइंट्स हासिल कर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है. नीदरलैंड्स के खिलाफ धर्मशाला के मैदान पर हार के बाद अफ्रीकी टीम एक और हार की तरफ बढ़ रही थी लेकिन केशव महाराज के चौके ने टीम को जीत दिला दी. अफ्रीकी टीम ने 1 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
पाकिस्तान की शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और युवा मोहम्मद वसीम जूनियर की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के निचले क्रम को झकझोर कर रख दिया. चेपॉक की पिच पर 270 रन पर्याप्त नहीं होने वाले थे, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 48वें ओवर तक मैच को खींचा.
मैच खत्म होने के बाद कप्तान बाबर आजम नवाज से जरा भी खुश नहीं थे. नवाज ने लेग पर ढीली गेंद डाली जिसे केशव महाराज ने चौके के लिए तब्दील कर दिया. लेकिन अफ्रीकी टीम की तरफ से जीत के हीरो एडन मार्करम रहे जिन्होंने 91 रन की पारी खेली. यह पाकिस्तान के लिए दिल तोड़ने वाली हार थी जिसे टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी अंत में स्वीकार किया.
पाकिस्तान को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए जीत की जरूरत थी. हालांकि, हार के बावजूद पाकिस्तान टॉप 4 की दौड़ से पूरी तरह बाहर नहीं हुआ है. दक्षिण अफ्रीका विश्व कप 2023 अंक तालिका में भारत को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गया, जिससे उसके 6 मैचों में 10 अंक हो गए. न्यूजीलैंड 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 6 अंकों के साथ शीर्ष 4 पर बना हुआ है.
श्रीलंका के पास टॉप चार में जगह बनाने के लिए शानदार मौका है, लेकिन विश्व कप सेमीफाइनल की दौड़ उतनी आसान भी नहीं जितनी दिख रही है. अफगानिस्तान के पास भी एक बाहरी मौका है लेकिन आगामी मैचों में इस टीम को वर्ल्ड क्लास खेल दिखाना होगा. पाकिस्तान की किस्मत अब उसके हाथों में नहीं है और उसे आगे बढ़ने के लिए दूसरी टीमों की जीत पर निर्भर रहना होगा. टीम को अगले सभी मैच जीतने होंगे.
कैसे कर सकता है पाकिस्तान क्वालीफाई?
सबसे पहली बात, नेट रन रेट की लड़ाई में आगे बने रहने के लिए पाकिस्तान को अपने बाकी बचे 3 मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे.
पाकिस्तान का शेड्यूल
मंगलवार, 31 अक्टूबर को कोलकाता में बांग्लादेश के साथ
शनिवार, 4 नवंबर को बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के साथ
शनिवार, 11 नवंबर को कोलकाता में इंग्लैंड के साथ
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया अगर अपने अगले 4 में से 3 मुकाबले हार जाती है और पाकिस्तान को इससे फायदा मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया के 8 पाइंट्स हो जाएंगे और पाकिस्तान के 10 पाइंट्स. ऑस्ट्रेलिया अगर अपने अगले 4 में 2 मैच हार जाती है तो फिर पाकिस्तान को नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा.
ऑस्ट्रेलिया का शेड्यूल
बनाम न्यूजीलैंड, शनिवार, 28 अक्टूबर को धर्मशाला में
बनाम इंग्लैंड, शनिवार, 4 नवंबर को अहमदाबाद में
मंगलवार, 7 नवंबर को मुंबई में अफगानिस्तान के खिलाफ
बनाम बांग्लादेश, शनिवार, 11 नवंबर को पुणे में
न्यूजीलैंड की हार चाहेगा पाकिस्तान
वहीं अगर न्यूजीलैंड की टीम अपने सभी बाकी बचे हुए मैच गंवा देती है तो पाकिस्तान के पास न्यूजीलैंड को जख्म देने का मौका होगा. 4 नवंबर को पाकिस्तान को न्यूजीलैंड को हराना होगा. इसके बाद न्यूजीलैंड के सिर्फ 8 पाइंट्स होंगे और पाकिस्तान 10 पाइंट्स के साथ लीग खत्म करेगा. अगर दोनों टीमों के बीच 10-10 पाइंट्स का टाई होता है तो फिर नेट रन रेट का मामला फंसेगा. न्यूजीलैंड को अपने अगले 4 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका से खेलने हैं.
ये भी पढ़ें :-