World Cup 2023: 'पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड नहीं चाहता, हम वर्ल्‍ड कप जीते', पाकिस्‍तानी खिलाड़ी के बयान से भूचाल

World Cup 2023: 'पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड नहीं चाहता, हम वर्ल्‍ड कप जीते', पाकिस्‍तानी खिलाड़ी के बयान से भूचाल
पाकिस्‍तान का खराब प्रदर्शन

Story Highlights:

पाकिस्‍तानी क्रिकेट बोर्ड एक्‍सपोज

बाबर आजम (Babar Azam) की अगुआई वाली पाकिस्‍तानी टीम इस वर्ल्‍ड कप (World Cup ) में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाई है. वो लगातार 4 मैच हार गई है. उसका टूर्नामेंट में बने रहना मुश्किल हो गया है. इस बीच एक सीनियर पाकिस्‍तानी खिलाड़ी के बयान से भूचाल आ गया है. सीनियर खिलाड़ी ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की धज्जियां उड़ा दी है. क्रिकबज के अनुसार पाकिस्‍तान के सीनियर खिलाड़ी का कहना है कि पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ही नहीं चाहता कि वो लोग वर्ल्‍ड कप जीते. वो राजनीति कर रहा है.


सीनियर खिलाड़ी ने कहा-

बोर्ड चाहता है कि टीम फ्लॉप रहे. वो नहीं चाहते कि हम वर्ल्‍ड कप जीते, जिससे वो बदलाव कर सके और इस पर कंट्रोल हासिल करें कि टीम की कप्‍तानी कौन करेगा और कौन टीम में आएगा.

 

पर्दे के पीछे से दखलअंदाजी 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

रिलीज से हर कोई हैरान

 

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की इस रिलीज के बाद हर किसी को हैरानी इसलिए हुई कि हर बड़े टूर्नामेंट के बाद लगभग हर टीम का रिव्‍यू होता है, मगर टूर्नामेंट के बाद होने वाले रिव्‍यू को लेकर टूर्नामेंट के बीच में सार्वजनिक क्‍यों किया गया और वो भी उस समय, जब टीम टूर्नामेंट में खराब दौर से गुजर रही है. हर किसी को बोर्ड का ये कदम गलत लगा, मगर फिर भी हर किसी के मन में यही सवाल उठने लगा कि  आखिरी टूर्नामेंट के बीच में बोर्ड अपनी ही टीम में घबराहट की रणनीति क्‍यों बनाएगा?  इस सवाल का जवाब पाकिस्‍तान के ही सीनियर खिलाड़ी ने दिया और कहा कि बोर्ड राजनीति खेल रहा है और वो चाहता है कि पाकिस्‍तान वर्ल्‍ड कप न जीते, जिसके बाद वो अपनी मर्जी के हिसाब से बदलाव कर सके.  

 

टॉप लेवल की कोशिश 

 

खिलाड़ी ने कहा कि मुख्‍य कोच मिकी आर्थर ने  भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद प्‍लेयर्स का पक्ष लिया. उन्‍होंने कहा कि बोर्ड हर किसी पर आरोप लगाने जा रहा है. डरने की जरूरत नहीं है. ये बस दुनिया का दस्‍तूर है. बाबर आजम, इंजमाम उल हक, कोच, टीम मैनेजमेंट पर आरोप लगाना गलत है. खिलाड़ी ने कहा कि वो जानते हैं कि टीम ने कोशिश की. कोचिंग स्‍टाफ और प्‍लेयर्स की कोशिश टॉप लेवल की रही. अगर वो इन कोशिशों को देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया को बड़ी चेतावनी! भारत को वर्ल्ड कप जीतने से रोक सकती हैं ये दो टीमें, गांगुली ने बताया नाम और वजह

IND vs ENG : हार्दिक पंड्या की जगह इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की Playing XI में किसे मिलेगा मौका? केएल राहुल ने बताया बड़ा नाम