AUS vs NZ: धर्मशाला के मैदान में रनों का पहाड़ चढ़ते हुए फिसला न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से जीता दिलों की धड़कनें रोकने वाला मैच

AUS vs NZ: धर्मशाला के मैदान में रनों का पहाड़ चढ़ते हुए फिसला न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से जीता दिलों की धड़कनें रोकने वाला मैच
न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बड़ी टक्‍कर

Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्‍कर

ऑस्‍ट्रेलिया ने 5 रन से जीता मुकाबला

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia vs New Zealand) ने ब्‍लड प्रेशर बढ़ा देने वाले मैच में न्‍यूजीलैंड को 5 रन से हरा दिया. दोनों के बीच धर्मशाला में कांटे की टक्‍कर चली. इस मुकाबले में आखिरी ओवर ने हर किसी की धड़कन बढ़ा दी थी. ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए कीवी टीम को 389 रन का टारगेट दिया था, जिसमें जवाब में कीवी टीम  9 विकेट पर 383 रन ही बना पाई. इस मुकाबले के आखिरी ओवर ने रोमांच का पारा चढ़ा दिया था. दरअसल आखिरी ओवर में कीवी टीम को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे. 

 

मिचेल स्‍टार्क (Mitchell Starc) के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर बोल्‍ट ने सिंगल लिया और अगली गेंद स्‍टार्क ने वाइड फेंक, जो बाउंड्री तक चली गई. इसके बाद तो न्‍यूजीलैंड  को 5 गेंद पर 13 रन चाहिए थे. अगली 3 गेंदों पर जेम्‍स नीशाम (James Neesham ) ने छह रन जोड़े, मगर 5वीं गेंद पर  वो रन आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद आखिरी गेंद पर न्‍यूजीलैंड को 6 रन की जरूरत थी, यानी एक छक्‍का चाहिए था, मगरा फर्ग्‍युसन आखिरी गेंद पर एक भी रन नहीं जोड़ पाए और कीवी टीम ने 5 रन से मुकाबला गंवा दिया. 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

खराब शुरुआत के बाद संभली

 

न्‍यूजीलैंड की शुरुआत ऑस्‍ट्रेलिया के मुकाबले कुछ खास नहीं हो पाई. 61 रन के स्‍कोर पर डेवॉन कॉनवे के रूप में पहला झटका लग गया. कॉनवे महज 28 रन ही बना पाए. इसके बाद विल यंग 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 72 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद कीवी पारी को रचिन रवींद्र और डैरेल मिचेल ने संभालने की कोशिश की. दोनों ने मिलकर पारी को 168  रन तक पहुंचाया. मिचेल 54 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल के जाने के बाद रवींद्र को कप्‍तान टॉम लाथम का साथ मिला और स्‍कोर 222 रन तक पहुंचा. हालांकि लाथम महज 21 रन ही बना पाए. 

 

नीशम के रन आउट से नुकसान

 

ग्‍लेन फिलिप्‍स भी रवींद्र का ज्‍यादा साथ नहीं निभा पाए और महज 12 रन ही बना पाए. न्‍यूजीलैंड ने एक समय 265 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. रवींद्र एक‍ छोर पर टिके हुए थे. मिचेल सेंटनर के साथ मिलकर वो पारी को आगे बढ़ा रहे थे, मगर पैट कमिंस ने लाबुशेन के हाथों रवींद्र को कैच आउट करवाकर न्‍यूजीलैंड को सबसे बड़ा झटका दे दिया. रवींद्र 89 गेंदों पर 116 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद सेंटनर भी 17 रन बनाकर आउट हो गए. 320 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद पूरी जिम्‍मेदारी जेम्‍स नीशाम और मैट हेनरी के कंधों पर आ गई थी. नीशम ने ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी की. वो 58 रन पर रन आउट हुए. 

 

वॉर्नर और हेड के बीच पार्टनरशिप

 

इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 388 रन बनाए. ऑस्‍ट्रेलिया ने लगातार दो बार की वर्ल्‍ड कप फाइनलिस्‍ट को 389 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्‍य दिया. डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने मिलकर ऑस्‍ट्रेलिया को दमदार शुरुआत भी दिलाई. हेड ने 67 गेंदों पर 109 रन ठोके. हेड और वॉर्नर के बीच 175 रन की पार्टनरशिप हुई. वॉर्नर ने 81 रन ठोके. 200 रन के अंदर दोनों सलामी बल्‍लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद स्‍टीव स्मिथ 18, मिचेल मार्श 36 रन, मार्नस लाबुशेन 18 रन बनाए पाए. 274 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने 41 रन, जॉश इंग्लिश ने 38 रन और कप्‍तान पैट कमिंस ने 14 गेंदों में 37 रन ठोककर ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍कोर को 388 रन तक पहुंचा दिया.  ट्रेंट बोल्‍ट और ग्‍लेन फिलिप्‍स को 3-3 सफलता मिली.

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023: अंग्रेजों से टकराने से पहले जडेजा की पत्‍नी ने हजार किमी दूर से भेजा पैगाम, टीम इंडिया में भरा जोश

SA vs PAK: पाकिस्‍तान को पीटने के बाद बोला साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी- जय श्री हनुमान