आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 Final) के फाइनल में मुकाबले में टीम इंडिया की हार से लाखों फैंस सहित हेड कोच राहुल द्रविड़ भी प्रेस कांफेंस में निराश नजर आए. राहुल ने जहां एक तरफ रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांधे. वहीं दूसरी तरफ बतौर कोच टीम इंडिया के साथ अपने भविष्य को लेकर बड़ी बात कह डाली.
अपने भविष्य को लेकर राहुल द्रविड़ ने क्या कहा ?
दरअसल, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के साथ बतौर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है. इस तरह राहुल से जब वर्ल्ड कप 2023 में मिलने वाली हार के बाद उनके भविष्य पर सवाल किया गया तो द्रविड़ ने कहा कि मैंने अभी अपने भविष्य के बारे में कुछ भी नहीं सोचा है. मेरा सारा फोकस सिर्फ भारत को हर हाल में वर्ल्ड कप जिताने पर था.
वहीं द्रविड़ ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि रोहित शर्मा एक असाधारण नेता रहे. उन्होंने इस अभियान में अपना बहुत समय और ऊर्जा दी है. वह अपनी कप्तानी में एक उदाहरण पेश करना चाहते थे. जबकि बतौर बल्लेबाज उसने हमेशा हमारी टीम के लिए मूमेंटम दिया.
वहीं वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर कहा कि ये दिन हमारे लिए काफी कठिन रहा. जिस तरह का हमने क्रिकेट खेला. उससे मुझे टीम पर गर्व है और हम अपना अभियान ख़ुशी के साथ समाप्त कर सकते थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया हमसे बेहतर रही और उसे जीत के लिए बधाई देना चाहूंगा.
साल 2021 में टीम इंडिया के कोच बने थे द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी उस समय बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर रहने वाले सौरव गांगुली के कहने पर संभाली थी. द्रविड़ ने टीम इंडिया का कार्यकाल यूएई में 2021 टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद संभाला था. जिसके बाद से लेकर टीम इंडिया को द्रविड़ के कोच रहते 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल और उसके बाद वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार झेलनी पड़ी. अब देखना दिलचस्प रहेगा कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच बने रहते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें :-
World Cup Final में बुमराह की गेंद पर OUT होते ही मिचेल मार्श ने भारतीय खिलाड़ी को मारी आंख, फैंस ने IPL से जोड़ा कनेक्शन, VIDEO
World Cup Final में विराट कोहली का दिखा रौद्र रूप! लाबुशेन के मैदान में आते ही गुस्से से घूरते चले गए और खूब सुनाया, Video ने लगाई आग!