World Cup: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने जीत के चौके के बाद भारत को दी चेतावनी, कहा- हम घर में घुसकर हरा चुके हैं

World Cup: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने जीत के चौके के बाद भारत को दी चेतावनी, कहा- हम घर में घुसकर हरा चुके हैं
रासी वान डर डुसन (दाएं) वर्ल्ड कप 2023 में दो शतक लगा चुके हैं.

Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका का मुकाबला 5 नवंबर को कोलकाता में होगा.रासी वान डर डुसन वर्ल्ड कप 2023 में दो शतक लगा चुके हैं.

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में तूफानी अंदाज में खेल रही है. यही इकलौती टीम है जो इस टूर्नामेंट में भारत को हराने की काबिलियत रखती हुई दिखाई देती है. प्रोटीयाज टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रासी वान डर डुसन ने भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर हल्ला बोल भी कर दिया है. उनका कहना है कि उनकी टीम तैयार है और वह भारत को भारत में हार चुकी है. भारत और साउथ अफ्रीका का मुकाबला 5 नवंबर को कोलकाता में होगा. टीम इंडिया अभी तक अजेय है तो साउथ अफ्रीका को केवल नेदरलैंड्स से मात मिली है.

 

दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार (1 नवंबर) को न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराकर लगातार चौथे मैच में जीत के साथ तालिका में टॉप पॉजीशन हासिल की. डुसन ने इस मैच में 118 गेंदों में 133 रनों की पारी खेली, जो इस विश्व कप का उनका दूसरा शतक है. इस मुकाबले के बाद डुसन ने कहा कि उनकी टीम अगले मुकाबले में भारत की चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, ‘भारत में भारत के खिलाफ खेलना एक बड़ी चुनौती है. वे वास्तव में अच्छा खेल रहे हैं. उनकी टीम में काफी अनुभवी है. टीम में कोई खामी नजर नहीं आ रही है. शानदार गेंदबाजी आक्रमण है और जाहिर तौर पर बल्लेबाजी भी अच्छी है.’

 

 

डुसन बोले- दबाव से निपटने की होगी चुनौती

 

डुसन ने आगे कहा, ‘हम मैच में इस सोच के साथ उतरेंगे कि अगर हम वह काम अच्छे से करेंगे जो हम करना चाहते हैं, तो हम वास्तव में मजबूत स्थिति में होंगे. सबसे बड़ी चुनौती दबाव से निपटने की होगी और हम यही करने की कोशिश करेंगे. हमने पहले भी उनका यहां (भारत में) सामना किया है और उन्हें हराया भी है. यह विश्व कप का मुकाबला है लेकिन, यह वास्तव में बहुत अधिक अलग नहीं है. हम इस पहलू पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे.’

 

दक्षिण अफ्रीका कई मौकों पर करीब होने के बावजूद अब तक विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाया है. इस वनडे विश्व कप में टीम शानदार लय में है. मौजूदा विश्व कप के छह उच्चतम स्कोर में से तीन इस टीम के नाम है. डुसन ने कहा, ‘इस अभियान में हमने वास्तव में अच्छा किया है और हम वास्तव में सिर्फ इस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि हम क्या करना चाहते हैं और हम कैसे खेलना चाहते हैं.’

 

ये भी पढ़ें

इंग्लिश डिक्शनरी में शामिल हुआ 'बैजबॉल' तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बताया कूड़ा, कहा- मुझे इसका मतलब नहीं पता
रोहित शर्मा की बात सुन लोटपोट हुए पत्रकार, सवाल पर फिर मिला 'क्या बोलूं' जवाब, फैंस को याद आया 4 साल पुराना किस्सा, VIDEO
NZ vs PAK: पाकिस्तान की खैर नहीं!, न्यूजीलैंड की टीम में आया 6 फीट 8 इंच लंबा गेंदबाज, बल्लेबाजों को कर देता है बेबस