IND vs AUS: रोहित शर्मा की गलती ने रवींद्र जडेजा को किया निराश, डगआउट में बैठे मोहम्मद शमी का भी झुका सिर, VIDEO

IND vs AUS: रोहित शर्मा की गलती ने रवींद्र जडेजा को किया निराश, डगआउट में बैठे मोहम्मद शमी का भी झुका सिर, VIDEO
रोहित से खुश नहीं दिखे जडेजा

Story Highlights:

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दियाजीत के हीरो केएल राहुल, कोहली और जडेजा रहेमैच के बीच में रोहित ने जडेजा को निराश भी किया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया. चेपॉक के मैदान पर पहले भारतीय स्पिनर्स ने अपनी फिरकी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को फंसाया और फिर बल्लेबाजी में विराट और राहुल छा गए. भारत ने 5 बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम को 49.3 ओवरों में 199 रन पर समेट दिया. इसके बाद विराट- राहुल की जोड़ी ने 41.1 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए. केएल राहुल अंत तक 97 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं विराट कोहली ने 85 रन की पारी खेली.

फिरकी में फंसे कंगारू


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को पवेलियन भेजा. इसके बाद बुमराह और कुलदीप यादव को विकेट मिले और फिर रवींद्र जडेजा ने मिडिल ओवरों में पूरा खेल पलट दिया. जडेजा ने 3 अहम विकेट लिए जिसमें स्टीव स्मिथ, लाबुशेन और एलेक्स कैरी का विकेट शामिल था.

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

कप्तान ने छोड़ा कैच

 

34 साल के इस गेंदबाज ने 10 ओवरों में 28 रन देकर 3 शिकार किए. जडेजा यहां 4 विकेट भी ले सकते थे लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एडम जम्पा का कैच ड्रॉप कर दिया. रोहित स्लिप में खड़े थे और जैसे ही कैच आया, रोहित के हाथों से गेंद लगकर नीचे गिर गया.

 

44वें ओवर में रोहित ने ये कैच ड्रॉप किया. जडेजा इस ड्रॉप कैच को देखकर बेहद निराश हुए और पीछे मुड़कर चले गए. वहीं डगआउट में बैठे मोहम्मद शमी ने भी सिर नीचे झुका लिया. जम्पा को गेंद बिल्कुल समझ नहीं आई और बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गई. इस कैच का वीडियो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

 

बता दें कि जडेजा से जब ये पूछा गया कि वो स्टीव स्मिथ को आउट करने में कैसे सफल रहे? क्या वो अपना मंत्र बताएंगे? इसपर उन्होंने कहा कि,  नहीं, नहीं, मैं आपको नहीं बताऊंगा. आप इसे अंग्रेजी में छापेंगे और वे समझ जाएंगे. नहीं, मैं आपको यह नहीं बताऊंगा."

 

ये भी पढ़ें:

ऑस्ट्रेलिया पर जोरदार जीत के बावजूद पाकिस्तान और बांग्लादेश से पिछड़ गया भारत, रोहित एंड कंपनी इस मामले में सबसे नीचे

नेदरलैंड्स की टीम में 'पंजाब का लाल', 152 रन ठोकने वाले को डाले लगातार 2 मेडन ओवर, निकोलस पूरन का दुश्मन है ये जांबाज