World Cup 2023: अंग्रेजों से टकराने से पहले जडेजा की पत्‍नी ने हजार किमी दूर से भेजा पैगाम, टीम इंडिया में भरा जोश

World Cup 2023: अंग्रेजों से टकराने से पहले जडेजा की पत्‍नी ने हजार किमी दूर से भेजा पैगाम, टीम इंडिया में भरा जोश
रिवाबा ने कहा कि वो भारत को फिर से वर्ल्‍ड चैंपियन बनते हुए देखना चाहती है

Highlights:

रिवाबा ने दी टीम इंडिया को शुभकामना

टीम का बढ़ाया उत्‍साह

भारत और इंग्‍लैंड (India vs England) के बीच रविवार को वर्ल्‍ड कप (World cup 2023) का 29वां मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया को अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई नहीं हरा पाया. वो सेमीफाइनल में एंट्री करने के काफी करीब है. वहीं इंग्‍लैंड की टीम 5 में से एक मुकाबला ही जीत पाई है और वो टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर खड़ी है, मगर फिर भी उसे हल्‍के में नहीं लिया जा सकता. वो वर्ल्‍ड चैंपियन है, किसी का भी खेल बिगाड़ सकती है. 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

इस मैच से पहले भारतीय ऑलराउंडर की पत्‍नी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्‍नी रिवाबा ने टीम इंडिया के लिए खास मैसेज भेजा. भारत और इंग्‍लैंड के बीच मुकाबला गुजरात के गांधीनगर से करीब हजार किलोमीटर दूर लखनऊ में खेला जाएगा. उन्‍होंने टीम का उत्साह बढ़ाने की कोशिश की. उन्‍होंने कहा कि वो सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम और सभी क्रिकेट फैंस को बधाई देना चाहती हैं और वो चाहती हैं कि देश फिर से वर्ल्‍ड चैंपियन बने. 

 

 

 

पति के लिए रिवाबा ने क्‍या कहा? 

 

टूर्नामेंट में पति के प्रदर्शन पर बात करते हुए रिवाबा ने कहा कि वो बैटिंग के लिए जिस पोजीशन पर आते हैं, वो प्रेशर वाला सिचुएशन होता है. उन पर फिनिशर की जिम्‍मेदारी होती है. उनके पास इस तरह की सिचुएशन का अनुभव है. रिवाबा ने कहा कि उन्‍हें इस बात की खुशी है कि भारत वर्ल्‍ड कप में 20 साल बाद न्‍यूजीलैंड को हराने में सफल रहा. उन्‍होंने कहा कि बतौर फैन वो सिर्फ यही कहना चाहती है कि आगे भी टीम ऐसा ही प्रदर्शन करें. 

 

ये भी पढ़ें :- 

SA vs PAK: पाकिस्‍तान को पीटने के बाद बोला साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी- जय श्री हनुमान

AUS vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, कंगारुओं को डराने आए नीशम, दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में ये बदलाव

PAK vs SA मैच में क्या बेईमानी हुई? रासी वान डर डुसें के विकेट पर क्यों मच गया हंगामा, रिव्यू से पाकिस्तान को मिला फायदा तो फैंस का फूटा गुस्सा