रोहित शर्मा की बेटी को डेविड बैकहम ने दिया खास गिफ्ट, रितिका ने किया 'खुलासा'

रोहित शर्मा की बेटी को डेविड बैकहम ने दिया खास गिफ्ट, रितिका ने किया 'खुलासा'
बैकहम ने रोहित की बेटी को दिया खास गिफ्ट

Highlights:

बैकहम ने दिया रोहित की बेटी को गिफ्टी

पत्‍नी रितिका ने शेयर की गिफ्ट की फोटो

भारत और न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले गए वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल मुकाबले को देखने के लिए कई हस्तियां स्टेडियम पहुंची. स्‍टेडियम में कई सेलिब्रिटीज नजर आए थे. इंग्‍लैंड के दिग्‍गज फुटबॉलर डेविड बैकहम (David Beckham) भी ये मुकाबला देखने स्‍टेडियम पहुंचे थे. इस दौरान वो मैच से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ फुटबॉल भी खेलते हुए नजर आए. 

सेमीफाइनल के 2 दिन बाद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) की पत्‍नी रितिका ने खुलासा किया कि बैकहम उनकी बेटी समायरा के लिए खास गिफ्ट लाए थे. रितिका ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर समायरा की फोटो शेयर की, जिसमें समायरा अर्जेंटीना के सुपरस्‍टार फुटबॉलर लियोनल मेसी की जर्सी पहने हुई नजर आई. रितिका ने कहा कि लियोनल मेसी की इस नन्‍ही फैन को खुश करने के लिए डेविड बैकहम आपका शुक्रिया. 

जर्सी की अदला-बदली

बैकहम ने समायरा को मेसी की जर्सी गिफ्ट की. रोहित और बैकहम ने भी अपनी जर्सी एक्‍चेंज की थी. बैकहम ने रोहित के नाम  की जर्सी पहनी.  भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला देखकर बैकहम काफी खुश नजर आए थे. उन्‍होंने तो ये भी कहा कि वो बिल्‍कुल सही समय पर भारत आए. उन्‍होंने दिवाली के साथ- साथ विराट कोहली का 50वां वनडे शतक भी देख लिया. 

खुद को बताया खुशकिस्‍मत

 

बैकहम ने कहा कि वो खुशकिस्‍मत हैं कि इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने. सेमीफाइनल में कोहली ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. वो सबसे ज्‍यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं. उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

 

ये भी पढ़ें:

AUS vs SA: 'चोकर्स' कहने पर साउथ अफ्रीकी टीम के कोच को लगी मिर्ची, कहा- मुझे लगता है कि तुम लोगों को...

AUS vs SA : टेम्बा बावुमा ने इस खिलाड़ी को बताया असली योद्धा, कहा- वो हमें मैच में वापस लाया, जब तक वो चोटिल नहीं हुआ तब तक लड़ता रहा