World Cup 2023 के सिक्सर किंग हैं रोहित शर्मा, 11 मैचों में की सबसे ज्‍यादा छक्‍कों की बारिश

World Cup 2023 के सिक्सर किंग हैं रोहित शर्मा, 11 मैचों में की सबसे ज्‍यादा छक्‍कों की बारिश
रोहित शर्मा ने इस वर्ल्‍ड कप में 31 छक्‍के लगाए

Highlights:

रोहित इस वर्ल्‍ड कप के सिक्‍सर किंग

11 मैचों में लगाए कुल 31 छक्‍के

अय्यर के नाम 24 छक्‍के

क्रिकेट की दुनिया को नया वर्ल्‍ड चैंपियन मिल गया है. ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीत लिया. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में रोमांचक फाइनल खेला गया, जहां दुनिया को क्रिकेट का नया किंग मिला.  भारत चैंपियन बनने से चूक गया, मगर भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टूर्नामेंट में अपनी तूफानी से छाए रहे. इस वर्ल्‍ड कप में रोहित शर्मा भी सिक्‍सर किंग रहे. उन्‍होंने 11 मैचों छक्‍कों की बारिश की. उन्‍होंने हर गेंदबाजों की गेंदों को मैदान से बाहर पहुंचाया. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्‍के लगाने के मामले में टॉप 2 में दो भारतीय बल्‍लेबाज हैं. वहीं टॉप 5 बल्‍लेबाजों में 2 भारतीय,  2 ऑस्‍ट्रेलिया और एक न्‍यूजीलैंड का बल्‍लेबाज है.

  • रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्‍के लगाने वाले बल्‍लेबाज रहे. उन्‍होंने 11 मैचों में सबसे ज्‍यादा 31 छक्‍के लगाए.  

 

  • रोहित के बाद दूसरे नंबर पर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर हैं, जिन्‍होंने 11 मैचों में 24 छक्‍के लगाए.

 

  • तीसरे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार बल्‍लेबाज डेविड वॉर्नर हैं, जो 11 मैचों में 24 छक्‍के लगाए.

 

  • ऑस्‍ट्रेलिया के ग्‍लेन मैक्‍सवेल चौथे नंबर हैं. उन्‍होंने 9 मैचों में 22 छक्‍के लगाए. 22 में से 10 छक्‍के तो मैक्‍सवेल ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ लगा दिए थे.

 

  • न्‍यूजीलैंड के डैरेल मिचेल ने 10 मैचों में 22 छक्‍के लगाए थे. वो मैक्‍सवेल के बाद 5वें नंबर पर है.

 

ये भी पढ़ें

World Cup Final में बुमराह की गेंद पर OUT होते ही मिचेल मार्श ने भारतीय खिलाड़ी को मारी आंख, फैंस ने IPL से जोड़ा कनेक्शन, VIDEO
World Cup Final में विराट कोहली का दिखा रौद्र रूप! लाबुशेन के मैदान में आते ही गुस्से से घूरते चले गए और खूब सुनाया, Video ने लगाई आग!
IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने यह क्या किया, नॉटआउट थे फिर भी चले गए पवेलियन, देखिए Video