World Cup 2023: जिस-जिस टीम से था भारत को हारने का खतरा, उसे ही सबसे बुरी तरह खदेड़ा, तो क्या ये है कप्तान रोहित का प्लान?

World Cup 2023: जिस-जिस टीम से था भारत को हारने का खतरा, उसे ही सबसे बुरी तरह खदेड़ा, तो क्या ये है कप्तान रोहित का प्लान?
टीम इंडिया का वर्ल्‍ड कप में प्रदर्शन

Story Highlights:

टीम इंडिया का वर्ल्‍ड कप में प्रदर्शन

बड़ी टीमों के खिलाफ जीत दर्ज की

टीम इंडिया का वर्ल्‍ड कप (World Cup) में शानदार सफर जारी है. 8 मैच जीतकर वो पॉइंट टेबल में टॉप पर है. कोई भी टीम इंडिया को टक्‍कर नहीं दे पाई. यहां तक कि जिन टीमों को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम के लिए खतरा माना जा रहा था, उसके खिलाफ भी टीम इंडिया ने बड़ी जीत हासिल की. टीम इंडिया के 16 पॉइंट है. अब टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मैच नेदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया, अफगानिस्‍तान, पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश, न्‍यूजीलैंड, इंग्‍लैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका  को हराया.

ऑस्‍ट्रेलिया, पाकिस्‍तान, न्‍यूजीलैंड, इंग्‍लैंड और साउथ अफ्रीका से भारत के हारने का खतरा लग रहा था, मगर इन टीमों की भारत ने धज्जियां उड़ा दी. टीम इंडिया ने जिस तरह से उन टीमों को पीटा, उससे तो ये भी साफ हो गया कि रोहित की प्‍लानिंग बेखौफ खेलने वाली है. सामने चाहे कोई भी टीम हो, किसी से ना दबने वाली प्‍लानिंग है.

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

BAN vs SL: बांग्लादेश का क्रिकेट में नया बवाल, एंजेलो मैथ्यूज को बिना गेंद खेले दिया आउट, टाइम पर नहीं खेलने के चलते बने शिकार

इशान ने तो कुछ और ही बोला था... लाइव कमेंट्री में रवि शास्त्री ने लिए विकेटकीपर के मजे, VIDEO देख फैंस हुए लोटपोट
'गलत सारा के पीछे पड़े हो...', शुभमन गिल को डेट करने के सवाल पर सारा अली खान ने तोड़ी चुप्‍पी