टीम इंडिया का वर्ल्ड कप (World Cup) में शानदार सफर जारी है. 8 मैच जीतकर वो पॉइंट टेबल में टॉप पर है. कोई भी टीम इंडिया को टक्कर नहीं दे पाई. यहां तक कि जिन टीमों को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम के लिए खतरा माना जा रहा था, उसके खिलाफ भी टीम इंडिया ने बड़ी जीत हासिल की. टीम इंडिया के 16 पॉइंट है. अब टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मैच नेदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका को हराया.
ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से भारत के हारने का खतरा लग रहा था, मगर इन टीमों की भारत ने धज्जियां उड़ा दी. टीम इंडिया ने जिस तरह से उन टीमों को पीटा, उससे तो ये भी साफ हो गया कि रोहित की प्लानिंग बेखौफ खेलने वाली है. सामने चाहे कोई भी टीम हो, किसी से ना दबने वाली प्लानिंग है.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
टीम इंडिया ने कैसे हासिल की बड़ी टीमों के खिलाफ जीत
- टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में अभियान का आगाज ही खिताब की सबसे मजबूत दावेदार टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर दिया था. भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को पूरे 50 ओवर तक खेलने नहीं दिया. 49.3 ओवर में 199 रन पर ऑलआउट कर दिया था. 200 रन का टारगेट टीम ने 41.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था. केएल राहुल ने नॉट आउट 97 रन बनाए थे.
- पाकिस्तान की चुनौती को भी भारत के लिए मुश्किल माना जा रहा था, क्योंकि पाकिस्तान में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी थे, मगर टीम इंडिया ने दिखा दिया कि कौन बेस्ट है. रोहित की सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से हासिल की. भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की पारी को 42.5 ओवर में 191 रन पर समेट दिया. इसके बाद 30.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया. रोहित ने 86 रन बनाए.
- विजय रथ पर सवार टीम इंडिया जब न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी तो माना जा रहा था कि न्यूजीलैंड अजेय सफर रोक देगा, क्योंकि वो 2 बार की फाइनलिस्ट थी. कमाल की फॉर्म में चल रही थी. टीम इंडिया के खिलाफ उतरने से पहले अपने शुरुआती चारों मैच भी जीत लिए थे, मगर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को भी खदेड़ दिया. भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल की. कीवी टीम को भारत ने 50 ओवर में 273 रन पर ऑलआउट कर दिया था. इस टारगेट को भारत ने 48 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया. मोहम्मद शमी ने 54 रन पर 5 विकेट लिए. वहीं कोहली ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए.
- भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को तो 100 रन के बड़े अंतर से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट पर 229 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 87 रन की पारी खेली . इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 34.5 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट कर दिया था. शमी ने 22 रन पर 4 विकेट लिए.
- साउथ अफ्रीका की चुनौती को भी भारत के लिए मुश्किल माना जा रहा था, क्योंकि टॉप 2 में उसका कब्जा बरकरार था, मगर भारतीय गेंदबाजों ने तो साउथ अफ्रीका की दुर्दशा ही बना दी. इस टूर्नामेंट में 428 और 399 रन का स्कोर करने वाली साउथ अफ्रीका की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 27.1 ओवर में 83 रन पर ऑलआउट कर दिया. भारत ने 327 रन का टारगेट दिया था. भारत ने 243 रन से मुकाबला जीता.
ये भी पढ़ें
BAN vs SL: बांग्लादेश का क्रिकेट में नया बवाल, एंजेलो मैथ्यूज को बिना गेंद खेले दिया आउट, टाइम पर नहीं खेलने के चलते बने शिकार
इशान ने तो कुछ और ही बोला था... लाइव कमेंट्री में रवि शास्त्री ने लिए विकेटकीपर के मजे, VIDEO देख फैंस हुए लोटपोट
'गलत सारा के पीछे पड़े हो...', शुभमन गिल को डेट करने के सवाल पर सारा अली खान ने तोड़ी चुप्पी