आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया का विजयी अभियान साल 2019 की वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड भी नहीं रोक सकी. इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा लखनऊ की पिच पर अकेले टिके रहे और उन्होंने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जिसकी मदद से भारत ने 229 रन बनाए. इसके लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया तो उन्होंने अपनी बैटिंग को लेकर दिल छूने वाली बात कह डाली.
रोहित शर्मा ने क्या कहा ?
वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा अभी तक आक्रामक बैटिंग करते नजर आ रहे थे. लेकिन इंग्लैंड के सामने जब 27 रन पर शुभमन गिल (9) और विराट कोहली (शून्य) पर चलते बने. इसके बाद रोहित ने एक छोर संभाला और अपने मनमाकिफ शॉट्स नहीं लगाए. जिस पर रोहित ने मैच के बाद कहा कि पहले 10 ओवर में साझेदारी निभाना काफी जरूरी था. आपको मैच में परिस्थिति के हिसाब से खेलना होता है. जिसके चलते आप अपने शॉट्स नहीं खेल सकते. अगर आपके पास अनुभव है तो उसका इस्तेमाल करना चाहिए. नई गेंद से थोड़ा चैलेंजिंग था लेकिन जब गेंद सॉफ्ट हो गई थी. उसके बाद बैटिंग आसान हो गई थी. इस तरह रोहित ने इंग्लैंड के सामने बतौर कप्तान जिम्मेदारी लेते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की जगह धीमा खेलकर टीम के हित में बैटिंग करके सभी भारतीय फैंस का दिल जीता.
ये भी पढ़ें :-