9 मैचों के लिए टीम इंडिया को करना होगा 11,689 किलोमीटर का सफर, रोहित ने बताया- प्‍लेयर्स कैसे करेंगे मैनेज?

9 मैचों के लिए टीम इंडिया को करना होगा 11,689 किलोमीटर का सफर, रोहित ने बताया- प्‍लेयर्स कैसे करेंगे मैनेज?

Highlights:

5 अक्‍टूबर से वर्ल्‍ड कप की शुरुआतटीम इंडिया खिताब की मजबूत दावेदारशुरुआती 9 मैचों के लिए हजारों किलोमीटर का सफर

टीम इंडिया ने बीते दिन एशिया कप जीता और आज प्‍लेयर्स घर भी पहुंच गए है. इसके बाद 22से 27 सितंबर के बीच टीम इंडिया तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. यानी प्‍लेयर्स मुकिश्‍ल से 4 दिन के रेस्‍ट के बाद फिर से सफर पर निकल जाएंगे. उनका सफर देश में ही एक शहर से दूसरे शहर होने वाला है और ये वर्ल्‍ड कप में ऐसा ही रहने वाला है. वर्ल्‍ड कप में  तो  टीम को और भी  ज्‍यादा सफर करना होगा, ऐसे में वर्ल्‍ड कप में उनके लिए ट्रैवलिंग कितनी मुश्किल होगी और टीम इसे कैसे मैनेज करेंगे, इस पर रोहित शर्मा ने बात की.

 

सोमवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया. ये सीरीज वर्ल्‍ड कप के लिए काफी अहम है. टीम ऐलान के साथ ही रोहित ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अपनी रणनीति पर बात की. इस दौरान भारतीय कप्‍तान ने वर्ल्‍ड कप में  ट्रैवलिंग की मुश्किलों पर बात की. 5 अक्‍टूबर से वर्ल्‍ड कप शुरू होगा और  भारत अपना पहला मैच 8 अक्‍टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. 

 

9 में टीम इंडिया का सफर

 

शुरुआती 9 मैचों में  टीम इंडिया चेन्‍नई से दिल्‍ली, दिल्‍ली से अहमदाबाद, अहमदाबाद से पुणे, पुणे से धर्मशाला, धर्मशाला से लखनऊ, लखनऊ से मुंबई, मुंबई से कोलकाता, कोलकाता से बेंगलुरु कुल 11689 किमी के करीब सफर करेगी. यानी वर्ल्‍ड कप के दौरान भी टीम को बिल्‍कुल आराम का मौका नहीं मिलने वाला है और टीम के लिए हर मैच भी अहम है. हर मैच में फ्रेश रहने की भी जरूरत है. 

 

 

प्‍लेयर्स कैसे करेंगे खुद को तैयार?

 

इस लंबे सफर के दौरान टीम खुद को फ्रेश कैसे रखेगी, इस पर रोहित ने कहा कि आईपीएल में भी  काफी ट्रैवलिंग करनी पड़ती है. ऐसे में इसकी आदत है. उन्‍होंने कहा कि जब ज्‍यादा ट्रैवलिंग करनी होती है तो ये सुनिश्वित करने की जरूरत होती है कि बॉडी की केयर कैसे करें. खुद को फ्रेश कैसे रखे. कप्‍तान ने कहा कि फ्रेश रहने के लिए वो लोग मिडनाइट मैच के बाद पूल में जाते हैं. फ्रेश रहना काफी अहम है. इसके लिए कुछ गाइडलेंस भी तय की जाएगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

 

बड़ी खबर : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 वनडे के लिए केएल राहुल बने कप्तान, तीसरे मैच में वापसी करेंगे रोहित-विराट, जानिए टीम इंडिया की पूरी स्क्वॉड

World Cup 2023 वाली टीम इंडिया से ये खिलाड़ी होगा बाहर! गौतम गंभीर ने बताया नाम और वजह