आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (CWC 2023) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. 5 अक्टूबर से शुरू हुआ टूर्नामेंट रविवार यानी की 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच फाइनल के साथ खत्म हो जाएगा. पहला सेमीफाइनल भारत ने जीता जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ अफ्रीकी टीम एक बार फिर फाइनल में पहुंचने से चूक गई. फाइनल के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. यानी की नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पूरी तरह सज चुका है. कहा जा रहा है कि, इस फाइनल को देखने के लिए प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम पहुंचेंगे. इन सबके बीच टीम इंडिया अहमदाबाद पहुंच चुकी है. ऐसे में टीम बस का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा एक फैन को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं.
13 सेकेंड का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कैमरा जैसे ही रोहित के पास गया रोहित ने गाली बकनी शुरू कर दी. रोहित की गाली सुन साथ में बैठे अय्यर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. ऐसा लगा कि रोहित को कोई बात पसंद नहीं आई जिसके चलते उनके मुंह से गाली निकली. बता दें कि हिटमैन अक्सर मैदान पर बेहद शांत होते हैं लेकिन अगर कोई खिलाड़ी भी गलती करता है तो हिटमैन उसे डांटने से पीछे नहीं हटते. ऐसा हम पहले सेमीफाइनल यानी की भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में देख चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल के लिए भारत तैयार
ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां रिकॉर्ड 8वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. वहीं टीम इंडिया ने चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है. जिसमें भारत अभी तक दो बार खिताबी मुकाबला जीत चुका है. जबकि एक बार उसे ऑस्ट्रेलिया से ही हार मिली है. अब साल 2003 के बाद एक बार फिर से वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
दोनों टीमों की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां वर्ल्ड कप में पिछले 10 के 10 मुकाबले में जीत हासिल करके फाइनल पहुंची है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैच हारने के बाद लगातार आठ मुकाबले जीते हैं. लीग स्टेज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. जिसके बाद अब एक बार फिर से रोहित शर्मा की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी भारत को दिलाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: