Sachin Tendulkar Statue : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच मुकाबला दो नवंबर को मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला जाना है. इस मैच से पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Statue) के स्टैच्यू का अनावरण काफी धूम-धाम से किया गया. इस दौरान खुद सचिन तेंदुलकर वानखेड़े मैदान में मौजूद रहे.
वानखेड़े के मैदान में सचिन तेंदुलकर नाम के स्टैंड्स के पास ही सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा को स्थापित किया गया. ये प्रतिमा उनके 50 सालों के सफर को समर्पित की गई है. सचिन ने इस साल अप्रैल में अपना 50वां जन्मदिन मनाया था.
सचिन के नाम हुआ ये इतिहास
इस तरह सचिन तेंदुलकर भारत के दूसरे ऐसे क्रिकेटर बने हैं. जिनका स्टैच्यू भारत के किसी मैदान में लगाया गया है. इससे पहले भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और भारतीय कप्तान कर्नल सीके नायडू की प्रतिमा एक दो नहीं बल्कि भारत के तीन मैदानॉन में लगाई गई है. जिसमें इंदौर का होल्कर स्टेडियम, नागपुर का विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम और आंध्र प्रदेश का स्टेडियम शामिल है. जहां पर सीके नायडू का स्टैच्यू लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें :-