IND vs BAN: बांग्लादेश को बड़ा झटका, शाकिब अल हसन हो सकते हैं मैच से बाहर, हेड कोच का बड़ा बयान

IND vs BAN: बांग्लादेश को बड़ा झटका, शाकिब अल हसन हो सकते हैं मैच से बाहर, हेड कोच का बड़ा बयान
शाकिब हो सकते हैं मैच से बाहर

Highlights:

शाकिब अल हसन का मैच से पहले फिटनेस टेस्ट होगाशाकिब के पांव में निगल हैहेड कोच नहीं लेना चाहते कप्तान के साथ रिस्क

भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप में बस कुछ ही घंटे के भीतर टक्कर होने वाली है. जीत की हैट्रिक लगाने वाली टीम इंडिया इस मुकाबले को बिल्कुल भी हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी. क्योंकि छोटी टीमें अब तक 2 बड़ी टीमों को मात देकर उलटफेर कर चुकी हैं. और साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड की टीम इसका शिकार हो चुकी है. बांग्लादेश की टीम ने साल 2007 वर्ल्ड कप में भारत को हराया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को मात देने के बाद टीम इंडिया बेहतरीन फॉर्म में है. जबकि बांग्लादेश की टीम को 2 हार मिल चुकी है.

लेकिन इन सबके बीच बांग्लादेश की टीम के लिए बुरी खबर है. टीम के कप्तान शाकिब अल हसन पूरी तरह फिट नहीं हैं. शाकिब के पांव में निगल है. नेट सेशन में हिस्सा लेने के बावजूद वो अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. ऐसे में उनका भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल लग रहा है. शाकिब का आखिरी बार फिटनेस टेस्ट भी होगा.

शाकिब के साथ नहीं ले सकते रिस्क

 

हेड कोच ने आगे कहा कि, मेडिकल स्टाफ इस मामले पर जानकारी देगा और ये बताएगा कि शाकिब खेलेंगे या नहीं. अगर मेडिकल स्टाफ कहता है कि ये रिस्की नहीं है तो खिलाड़ी को खेलने की इजाजत मिलेगी.

 

भारत- बांग्लादेश मुकाबले को लेकर हेड कोच ने कहा कि, पिछले 4 वनडे मैचों में बांग्लादेश का पलड़ा भारी रहा है और टीम ने 3 मुकाबले जीते हैं. वहीं एशिया कप में भी टीम भारत को मात दे चुकी है. हम पिछले कुछ समय से भारत के खिलाफ अच्छा खेल दिखा रहे हैं. ऐसे में इस मैच में भी हमें धांसू प्रदर्शन की उम्मीद है. टीम इंडिया फॉर्म में है लेकिन हमें अपनी ताकत से खेलना होगा. 
 

ये भी पढ़ें:

IND vs BAN : धोनी के कटे सिर से लेकर भारतीय खिलाड़ियों के आधे बाल उड़ाने तक, भारत-बांग्लादेश के बीच पनपे ये 5 बड़े विवाद

IND vs BAN: जीत की हैट्रिक के बाद क्या बारिश बिगाड़ेगी टीम इंडिया का खेल, जानें कैसा रहेगा पुणे का मौसम