Shardul Thakur World Cup 2023: शार्दुल ठाकुर 3 मैच में 8 विकेट लेकर छाए, वर्ल्ड कप सेलेक्शन पर बोले- मैं कुछ नहीं कर सकता

Shardul Thakur World Cup 2023: शार्दुल ठाकुर 3 मैच में 8 विकेट लेकर छाए, वर्ल्ड कप सेलेक्शन पर बोले- मैं कुछ नहीं कर सकता

Shardul Thakur World Cup 2023: शार्दुल ठाकुर ने वेस्ट इंडीज दौरे पर वनडे सीरीज में कमाल का खेल दिखाया. वे सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने तीन मैचों में आठ विकेट चटकाए. आखिरी वनडे में उन्होंने 37 रन देकर चार विकेट लिए. इस प्रदर्शन के बाद शार्दुल ठाकुर ने वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में सेलेक्शन के लिए मजबूत दावा पेश किया है. लेकिन यह दाएं हाथ का तेज गेंदबाज इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे. उनका कहना है कि टीम में जगह बनाने की बजाय उनका फोकस हमेशा टीम की जीत में योगदान देने का रहा है.

 

शार्दुल ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैंने सीरीज में आठ विकेट लिए. हम क्रिकेटर इस मौके के लिए बरसों इंतजार करते हैं. कई बार आप अच्छा खेलते हैं तो कई बार नहीं. मैं जिस भी सीरीज में खेलता हूं, उससे मेरा आत्मविश्वास बढता है क्योंकि इससे मेरा अनुभव भी बढ़ रहा है. मैं ऐसा कभी नहीं सोचता कि मुझे टीम में जगह पक्की करनी है. मैं इस सोच के साथ नहीं खेल सकता क्योंकि मैं वैसा खिलाड़ी नहीं हूं. अगर मुझे विश्व कप टीम में नहीं भी चुना जाता है तो मैं कुछ नहीं कर सकता क्योंकि यह फैसला मेरे हाथ में नहीं है. मैं हमेशा टीम की जीत में योगदान देने के लिये खेलने की कोशिश करता हूं.’

 

शार्दुल बोले- टीम को मुझ पर है भरोसा

 

शार्दुल उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. निचले क्रम में वह अच्छे रन जोड़ लेते हैं. उन्हें लगता है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें किसी भूमिका के लिए समझता है. इसी वजह से वह दो साल से वनडे टीम का नियमित हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ एक वनडे सीरीज नहीं खेला. श्रीलंका के खिलाफ भारत में हुई सीरीज का मैं हिस्सा नहीं था लेकिन उसके अलावा दो साल में सारी सीरीज खेला हूं. टीम को मुझसे अपेक्षा है और इसी वजह से मुझे चुना जाता है. जब भी मुझे मौका मिलता है तो मुझे लगता है कि टीम को मुझ पर भरोसा है.'

 

उन्होंने आगे कहा, 'पिछले कुछ साल में हमने निचले क्रम तक बल्लेबाजी रखी है और एक हरफनमौला होने के नाते मेरी भूमिका अहम है. मैं अपनी ओर से पूरा योगदान देने की कोशिश करता हूं ताकि मुझे इत्मीनान रहे कि मैने अपना प्रयास किया. विश्व कप से पहले हर मैच अहम है. हर विभाग में अपना आकलन करना होगा. टीम प्रबंधन की नजरें भी आप पर होंगी. व्यक्तिगत तौर पर भी हमारे लिए हर मैच अहम है.’
 

ये भी पढ़ें

Sanju Samson, Indian Team:'भारतीय क्रिकेटर होना चुनौतीभरा, 8-9 साल से यहां-वहां खेल रहा', संजू सैमसन ने क्यों कहा ऐसा
Prithvi Shaw Batting: पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में जाते ही किया धमाका, 39 गेंद में उड़ाए 65 रन, देखिए Video
Hardik Pandya Complain: हार्दिक पंड्या वेस्ट इंडीज में सुविधाओं को लेकर भड़के, बोले- पिछले साल भी दिक्कतें हुईं, बोर्ड ध्यान दे...