आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की जब शुरुआत हुई थी. उस समय टीम इंडिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण नंबर चार पर खेलने वाले श्रेयस अय्यर अपनी बैटिंग से कुछ परेशान चल रहे थे. पहले 6 मैचों में महज 134 रन बनाने के बाद श्रेयस अय्यर जब श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए अपने गृहनगर मुंबई पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले अपने सीनियर को कॉल किया. जिसके बाद वानखेड़े मैदान में स्पेशल ट्रेनिंग के बाद अय्यर का स्वरूप ही बदल गया. इसी बात का खुलासा मुंबई के पूर्व खिलाड़ी अभिषेक नायर ने किया. जिनको अय्यर ने मुंबई ने जाते ही कॉल किया. जबकि पूर्व खिलाड़ी प्रवीण आमरे ने भी अय्यर को टेक्स्ट मैसेज किया.
अभिषेक नायर के पास गया कॉल
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अभिषेक नायर ने बताया कि वह जैसे ही मुंबई आया तो मेरे पास एक फोन आया और मैं समझ गया था कि ये कोई और नहीं श्रेयस अय्यर है. अय्यर श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले काफी परेशान था और वह कन्फ्यूज भी था. मैंने फिर उसे समझाया और एक तरह से टेक्नीकल व मेंटल दोनों तरह से हमने उसकी मदद की.
अय्यर के पैरों में थी गलती
नायर ने आगे बताया कि बैटिंग करने के लिए आप अपने पैरो से जो बेस बनाते हैं वह काफी महत्वपूर्ण होता है. अय्यर जब बैटिंग कर रहे थे तो उनके पैर काफी क्लोज थे. जिसके चलते अय्यर का बेस स्ट्रोंग नहीं हो पा रहा था और उससे पॉवर भी जेनरेट नहीं हो रही थी. इसलिए उसके स्टांस को थोड़ा चौड़ा करवाया. जिससे उसका बेस स्ट्रोंग हुआ और जब वह बैट फ्लो कर रहा था तो उसकी मसल और हिप दोनों से उसे पॉवर मिलने लगी. जबकि शार्ट पिच गेंद के दौरान उसके पैर और कंधे भी घुमने लगे. जिससे उसे मदद मिली.
प्रवीण आमरे ने आई-स्पेशलिस्ट के साथ की मदद
वहीं प्रवीण आमरे ने बताया कि अय्यर जब बैटिंग कर रहा तो वह ज्यादाटार गेंद का हिस्सा सिर्फ एक आँख से ही देख पा रहा था. वह अपनी दोनों आंखों का इस्तेमाल नहीं कर रहा था. इसलिए मैं एक आखों के स्पेशलिस्ट को लेकर गया था. क्योंकि बैटिंग में आंखों का 80 प्रतिशत काम होता है. जिससे हैंड-आई कॉर्डिनेशन उनका सही से बने. इसलिए मैंने भी अय्यर का स्टांस थोड़ा चौड़ा कराया. जिससे वह दोनों आंखों से गेंद को देख सके. बाकी उसके नतीजे आप सभी को दिख रहे हैं.
अय्यर ने ठोके फिर दो शतक
मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ मैच में इन दोनों खिलाड़ियों से मिलने और बल्लेबाजी में सुधार करने के बाद अय्यर ने वर्ल्ड कप में रनों का अंबार लगा डाला. अय्यर ने इसके बाद चार मैचों में 392 रन बनाए और नीदरलैंड्स के सामने पहला शतक जड़ने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में दमदार शतकीय पारी खेल डाली. यही कारण है कि अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए गौतम गंभीर ने भी श्रेयस अय्यर को फाइनल का गेम चेंजर खिलाड़ी चुना है.
ये भी पढ़ें :-
World Cup Final Ceremony: प्रीतम समेत 7 सिंगर करेंगे परफॉर्म, इन 8 गानों से बनेगा माहौल, जानिए कैसे दर्शकों का दिल जश्न-जश्न बोलेगा!
World Cup फाइनल के लिए ये 'अनलकी' अंपायर भी बना भारत का बड़ा खतरा! पिछली 6 बार इनके मैदान में होने से हारी टीम इंडिया
पिच विवाद वाले आईसीसी कंसल्टेंट ने World Cup Final से पहले भारत छोड़ा, ये भारतीय दिग्गज तैयार कर रहे विकेट