भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का मुकाबला महाराष्ट्र के पुणे के मैदान में खेला जा रहा है. इस मैच से पहले वर्ल्ड कप 2023 में डेंगू से उबरकर वापसी करने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अब पहली बार अपनी वापसी पर चुप्पी तोड़ी है. गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जो माहौल मिला. उससे मुझे काफी मदद मिली.
पहले दो मैच नहीं खेल सके थे गिल
गिल की बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ अक्टूबर को खेलना था. इस मैच से ठीक एक दिन पहले गिल को डेंगू बुखार हो गया. जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद भारत के अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हो गए थे. हालांकि इसके बाद गिल ने 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद मोदी स्टेडियम में होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से वापसी की थी. गिल इस मैच में 11 गेंदों पर 16 रन बनाकर चलते बने थे.
पाकिस्तान के खिलाफ माहौल से अच्छा लगा
इस तरह वर्ल्ड कप में डेंगू के बाद वापसी करने वाले गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले कहा कि मेरे लिए सिर्फ यही जरूरी है कि मैं अपने बेसिक्स पर ध्यान दूं. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच में जो माहौल मिला. उसमें खेलने का अनुभव काफी ख़ास रहा. हम अभी तक तीनो मैच जीतने के साथ काफी शानदार फॉर्म में हैं.
पुणे का मैदान काफी छोटा
गिल ने अंत में बांग्लादेश के खिलाफ मैच को लेकर कहा कि पुणे का मैदान काफी छोटा है और यहां का विकेट भी काफी फ़्लैट है. ऐसे में उम्मीद है कि हम यहां पर बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश करेंगे. वनडे क्रिकेट में बीच के ओवर्स में क्रिकेट खेलना सबसे महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें :-