बड़ी खबर: शुभमन गिल के बाद ये भारतीय भी हुआ डेंगू का शिकार, भारत-पाकिस्तान मुकाबले से रहेगा दूर

बड़ी खबर: शुभमन गिल के बाद ये भारतीय भी हुआ डेंगू का शिकार, भारत-पाकिस्तान मुकाबले से रहेगा दूर
रोहित शर्मा और बाबर आजम

Highlights:

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले डेंगू का कहर जारीशुभमन गिल के बाद हर्षा भोगले को भी हुआ डेंगू

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अब सभी फैंस की नजरें भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले पर टिकी है. मगर वर्ल्ड कप में डेंगू का कहर जारी है. इसका सबसे पहले शिकार टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बने. जो चेन्नई में डेंगू के इलाज के बाद भारत-पाकिस्तान मैच के लिए हमदाबाद तो पहुंच चुके हैं. मगर उनके खेलने पर अभी भी संदेह जारी है. इसी बीच भारत के फेमस कमेंटेटर हर्षा भोगले भी डेंगू का शिकार हो गए हैं. इसकी जानकारी हर्षा ने खुद दी है और वह भी भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम में नजर नहीं आएंगे.

 

भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट करते हुए बताया कि मुझे निराशा है कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच का हिस्सा नहीं बन सकूंगा. क्योंकि मुझे भी डेंगू हुआ है इसके चलते काफी कमजोरी व इम्युनिटी भी कम हो गई है. मैं उम्मीद करता हूं कि 19 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में वापस आ जाऊंगा. मेरे साथ काम करने वाली साथियों ने मेरी काफी मदद की है. जिसके लिए मैं उन्हें शुक्रिया भी कहना चाहता हूं.

 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें 

 

आईआईएम अहमदाबाद से हर्षा भोगले ने किया था एमबीए 


हर्षा भोगले की बात करें तो बिना क्रिकेट बैकग्राउंड के वह आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए करने के बाद क्रिकेट की दुनिया में छा गए. हर्षा ने क्रिकेट कमेंट्री के चलते पूरी दुनिया में अपना नाम बनाया. वह आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स की इंग्लिश कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं. जबकि हर्ष इंग्लिश के अलावा हिंदी में भी बेहतरीन कमेंट्री करते हैं. इस लिहाज से हर्षा का भारत-पाकिस्तान मैच में कमेंट्री के दौरान ना होना भी फैंस के लिए मायूसी के समान है. हालांकि देखना होगा कि 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में शुभमन गिल वापसी कर पाते हैं या नहीं.
 

ये भी पढ़ें :-

World Cup 2023: पाकिस्तान की फिसड्डी फील्डिंग पर बात करते-करते कश्मीर को बीच में ले आए शाहिद अफरीदी, दिया ये बड़ा बयान

India-Pakistan के प्‍लेयर्स के बीच होगी 2KM तक की दूरी, अहमदाबाद में बाबर आजम की टीम की टाइट सिक्‍योरिटी