World Cup Final में ऑस्ट्रेलिया से हारते ही मैदान में रोने लगे सिराज, बुमराह ने कराया शांत, देखें Video

World Cup Final में ऑस्ट्रेलिया से हारते ही मैदान में रोने लगे सिराज, बुमराह ने कराया शांत, देखें Video
जसप्रीत बुमराह और सिराज

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराया

मोहम्मद सिराज मैदान में रोते नजर आए

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 Final) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जैसे ही भारत को छह विकेट से हराया. उसके बाद मैदान में एक लाख फैंस सहित टीम इंडिया के खिलाड़ी भी काफी मायूस नजर आए. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जहां रोते हुए चुपचाप मैदान से बाहर गए. वहीं सिराज भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और रोते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है.

मैदान में रोने लगे सिराज 


दरअसल, भारत ने पहले खेलते हुए 240 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए जैसे ही विनिंग रन ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से आया. वहीं मैदान में ख़ुशी से दौड़ते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जहां जश्न मनाने लगे. दूसरी तरफ वर्ल्ड कप जीत का सपना लेकर मैदान में आने वाले मोहम्मद सिराज रोने लगे. जिन्हें टीम इंडिया के सेनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शांत कराते भी नजर आए. इसकी तस्वीर और वीडियो दोनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. 

 

इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया 


वहीं मैच की बात करें तो वॉर्नर (7) और मार्श (15) के बाद भारत ने पहले 10 ओवर में स्टीव स्मिथ (4) का भी शिकार किया. जिससे भारत ने 47 रन पर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट चटका डाले थे. लेकिन इसके बाद 241 रनों के चेज में ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने भारत को हार पर मजबूर कर डाला. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी हुई. जिससे भारत बैकफुट पर चल गया. जबकि हेड ने 137 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं लाबुशेन 58 रनों पर नाबाद रहे और ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाकर भारत को 6 विकेट से हार का स्वाद चखाया. 
 

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup Final में बुमराह की गेंद पर OUT होते ही मिचेल मार्श ने भारतीय खिलाड़ी को मारी आंख, फैंस ने IPL से जोड़ा कनेक्शन, VIDEO
World Cup Final में विराट कोहली का दिखा रौद्र रूप! लाबुशेन के मैदान में आते ही गुस्से से घूरते चले गए और खूब सुनाया, Video ने लगाई आग!

IND vs AUS: इन पांच वजहों से ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग में भारत को किया बेअसर, कोहली-रोहित जैसे धुरंधर भी नहीं पा सके पार