क्या है टाइम्ड आउट नियम, जिससे इंटरनेशनल क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी हुआ आउट

क्या है टाइम्ड आउट नियम, जिससे इंटरनेशनल क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी हुआ आउट
एंजेलो मैथ्‍यूज बिना खेले आउट

Story Highlights:

बिना खेले एंजेलो मैथ्‍यूज आउट

मैथ्‍यूज के विकेट पर बवाल

श्रीलंका के एंजेलो मैथ्‍यूज (Angelo Mathews) बांग्‍लादेश के खिलाफ वर्ल्‍ड कप (World Cup) के 38वें मुकाबले में एक भी गेंद खेले बिना आउट हो गए. वो रन आउट नहीं हुए, बल्कि टाइम्ड आउट होने की वजह से उन्‍हें पवेलियन लौटना पड़ा. इंटरनेशनल क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी इस तरह से आउट हुआ. मैथ्‍यूज ने मैदान पर अंपायर को काफी समझाने की भी कोशिश की, मगर  कोई फायदा नहीं हुआ और आईसीसी के नियम 40 की वजह से  उन्‍हें बिना खेले ही मैदान से बाहर जाना पड़ा. 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें


दरअसल 24.2 ओवर में शाकिब अल हसन की गेंद पर समरविक्रमा के आउट होने के बाद मैदान पर मैथ्‍यूज आए, मगर हेलमेट की वजह से देरी हो गई. बांग्‍लादेशी कप्‍तान शाकिब ने उनके खिलाफ टाइम्‍ड आउट की अपील कर दी. मैथ्‍यूज ने अंपायर को कहा भी कि उनके हेलमेट का फीता टूट गया है. मैथ्‍यूज ने शाकिब को भी समझाने की कोशिश, मगर बांग्‍लादेशी कप्‍तान ने अपील वापस नहीं ली, जिसके बाद मैथ्‍यूज को लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें

BAN vs SL: बांग्लादेश का क्रिकेट में नया बवाल, एंजेलो मैथ्यूज को बिना गेंद खेले दिया आउट, टाइम पर नहीं खेलने के चलते बने शिकार

इशान ने तो कुछ और ही बोला था... लाइव कमेंट्री में रवि शास्त्री ने लिए विकेटकीपर के मजे, VIDEO देख फैंस हुए लोटपोट
'गलत सारा के पीछे पड़े हो...', शुभमन गिल को डेट करने के सवाल पर सारा अली खान ने तोड़ी चुप्‍पी