IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने लिया रोहित शर्मा का हैरतअंगेज कैच! कैच ऑफ द टूर्नामेंट में कीवी खिलाड़ी को भी छोड़ा पीछे, VIDEO

IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने लिया रोहित शर्मा का हैरतअंगेज कैच! कैच ऑफ द टूर्नामेंट में कीवी खिलाड़ी को भी छोड़ा पीछे, VIDEO
रोहित शर्मा का कैच लेते हुए ट्रेविस हेड

Highlights:

रोहित शर्मा 47 रन बनाकर लौटे पवेलियन

ट्रेविड हेड ने रोहित का लिया धांसू कैच

रोहित शर्मा 3 रन से अपने अर्धशतक से चूक गए

क्रिकेट में अक्सर ये कहा जाता है कि कैच पकड़ो, मैच पकड़ो. और ऐसा अब तक हम कई मैचों में देख चुके हैं. कुछ ऐसा ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 (WC 2023) के फाइनल में भी हुआ जब ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने दौड़कर हैरतअंगेज कैच लेकर टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पवेलियन भेज दिया. 10वें ओवर में रोहित शर्मा ग्लेन मैक्सवेल की गेंदों का सामना कर रहे थे. तीसरी गेंद पर वो चौका जड़ चुके थे और चौथी गेंद पर फिर वो आगे बढ़कर एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तभी उनका बल्ला घूम गया.

हेड का धांसू कैच

 

रोहित का बल्ला जैसे ही घूमा कैच सीधे कवर पाइंट पर गया. इस बीच हेड वहां से दूर थे और उन्होंने तेजी से दौड़ लगाकर हवा में कूदकर रोहित शर्मा का कमाल का कैच ले लिया. ये कैच देख न तो विराट और न ही रोहित खुद पर यकीन कर पाए और इस तरह रोहित को 47 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा. रोहित का विकेट लेने वाले मैक्सवेल ने इसके बाद जमकर जश्न मनाया. मैक्सवेल को पता था कि रोहित शर्मा का विकेट कितना बड़ा है. रोहित का विकेट गिरते ही अहमदाबाद के सभी फैंस शांत हो गए.

बता दें कि इससे पहले मिचेल सैंटनर ने अफगानिस्तान के कप्तान हशमातुल्लाह शाहिदी का एक हाथ से कैच लेकर सभी को चौंका दिया था. उसे कैच ऑफ द टूर्नामेंट कहा जा रहा था लेकिन अब ट्रेविस हेड के कैच ने कीवी ऑलराउंडर को इस मामले में मात दे दी है.

 

बता दें रोहित शर्मा ने अपनी पारी 31 गेंद पर 47 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने चार चौके और 3 छक्के लगाए. रोहित ने 151.61 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके. रोहित ने इस दौरान एक विरोधी टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा.

 

विरोधी टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के


86* ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा
85 इंग्लैंड के खिलाफ क्रिस गेल
63 श्रीलंका के शाहिद अफरीदी
52 पाकिस्तान के खिलाफ सनथ जयसूर्या
 

ये भी पढ़ें

World Cup Final के लिए सचिन तेंदुलकर ने कोहली को दी अपनी खास जर्सी, साथ भिजवाया स्‍पेशल मैसेज
IND vs AUS: टॉस के वक्त पैट कमिंस की किस हरकत की वजह से फैंस को सौरव गांगुली की याद आ गई?
'भारत अगर वर्ल्ड कप जीता तो इन दो लोगों को सालों तक किया जाएगा याद,' पूर्व भारतीय बैटिंग कोच का बड़ा बयान